Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी से खुश हुए आमिर, जश्न मनाते हुए कलाकारों को लगाया गले
Sitaare Zameen Par Success Party: फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है। इस कामयाबी पर आमिर खान खूब जश्न मना रहे हैं।


विस्तार
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी को लेकर खुश हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी सकसेज पार्टी रखी है। इस पार्टी में आमिर खान के साथ फिल्म के दूसरे कलाकार भी पहुंचे। यहां सभी ने जश्न मनाया। यही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आमिर खान की फिल्म देखी। इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान उन सभी लोगों को बारी-बारी गले लगा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में दिव्यांग बच्चों का रोल निभाया है। इसके बाद आमिर खान सभी कलाकारों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। सभी कलाकार एक पोस्टर के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं। एक दूसरी वीडियो में आमिर खान बैठे हैं। उनके पीछे सभी कलाकार खड़े हैं और पोज दे रहे हैं।
एक प्रोग्राम में मनाया गया जश्न
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्रोग्राम 'सिनेमा एक्सहिबिशनऑफ इंडिया' की तरफ से किया गया है। इस पर लिखा है 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी कमाई के लिए जश्न।
यह खबर भी पढ़ें: Puneet Issar: जब पुनीत इस्सर पर लगे थे अमिताभ बच्चन को जान से मारने के इल्जाम, अभिनेता ने सुनाई आप बीती
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म
महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक स्पेशल स्क्रीनिंग में 'सितारे जमीन पर' देखी। यह स्क्रीनिंग 'दिव्यज फाउंडेशन' की तरफ से रखी गई। स्क्रीनिंग में 15 स्कूलों के स्पेशल छात्रों ने फिल्म देखी। इस फाउंडेशन की संस्थापक मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस हैं। मुख्यमंत्री के साथ आमिर खान भी रहे।
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis and wife Amruta Fadnavis, along with actor Aamir Khan attend screening of movie 'Sitaare Zameen Par', organised for specially challenged students pic.twitter.com/UnKuenkr6z
— ANI (@ANI) July 2, 2025
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी कमाई
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की लागल लगभग 90 करोड़ रुपये है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 132.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह फिल्म दिव्यांग बच्चों पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाते हैं।