{"_id":"65d43dd1df930adb490f2106","slug":"ajay-devgan-upcoming-film-shaitaan-makers-revealed-r-madhavan-first-look-poster-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shaitaan: 'शैतान' से सामने आया आर माधवन का पहला लुक, नीली आंखों में अभिनेता का दिखा भयानक अंदाज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shaitaan: 'शैतान' से सामने आया आर माधवन का पहला लुक, नीली आंखों में अभिनेता का दिखा भयानक अंदाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: यशी पाल
Updated Tue, 20 Feb 2024 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
बीते दिन फिल्म से ज्योतिका का पहला पोस्टर साझा किया गया था। वहीं, आज निर्माताओं ने आर माधवन का लुक जारी किया है।
आर माधवन
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता आर माधवन अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन निर्माताओं ने ज्योतिका का पहला लुक जारी किया था। वहीं, आज मंगलवार को निर्माताओं ने 'शैतान' से आर माधवन का फर्स्ट लुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अभिनेता दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
भयानक अंदाज में दिखे अभिनेता
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म 'शैतान' से अपना पहला पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में अभिनेता काजल लगी नीली आंखों और मुस्कान के साथ काफी भयानक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आर माधवन ने अपना पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मैं हूं शैतान'। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में आर माधवन खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Tiger Vs Pathaan: 'टाइगर वर्सेस पठान' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!
'शैतान' की स्टार कास्ट
शैतान में अजय देवगन के साथ ज्योतिका और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि, ज्योतिका वर्षों बाद फिल्म 'शैतान' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'डोली सजा के रखना' से अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा। यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। फिल्म 'शैतान' को दरअसल 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं बात करें फिल्म की, तो जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, 'शैतान' का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के द्वारा किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। अजय देवगन की यह फिल्म आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Crakk: 'क्रैक जीतेगा तो जिएगा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, लोकल ट्रेन पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए विद्युत