Republic Day 2026: आलिया की बेटी ने बनाया तिरंगा, अनुपम खेर ने दी 77वें गणतंत्र दिवस ही शुभकामनाएं
77th Republic Day: आज भारत 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय पर्व पर कई फिल्म हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं दी हैं।
विस्तार
आज 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'गर्व से कहो, हम भारतीय हैं'।
अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेता अनुपम खेर ने आज सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिन्द! जय भारत! भारत माता की जय! वंदे मातरम्'।
आलिया-रणबीर की बेटी राहा ने बनाई ड्रॉइंग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा ने अपनी कलाकारी दिखाई है। उन्होंने रंगों की मदद से कागज पर राष्ट्रीय ध्वज बनाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आलिया ने इसे शेयर किया है।
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरंगे की तस्वीर शेयर की है।