{"_id":"66162866f3c1ed1248093d95","slug":"ajay-devgn-films-based-on-real-life-maidaan-company-gangajal-raid-the-legend-of-bhagat-singh-2024-04-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn Real Life Film: मैदान से पहले इन पांच रियल लाइफ किरदारों को निभा चुके हैं अजय, सभी फिल्में रही हिट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ajay Devgn Real Life Film: मैदान से पहले इन पांच रियल लाइफ किरदारों को निभा चुके हैं अजय, सभी फिल्में रही हिट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Wed, 10 Apr 2024 11:25 AM IST
सार
फिल्म मैदान से पहले इन पांच रियल लाइफ किरदारों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं अजय देवगन। आइए जानते हैं वे कौन सी फिल्में है जिनमें अजय ने निभाया है रियल लाइफ हीरो का किरदार।
विज्ञापन

अजय देवगन
- फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय की यह फिल्म रियल लाइफ हीरो की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म 'मैदान' से पहले भी अजय कई रियल लाइफ हीरो की भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं, जो असल ज़िंदगी से प्रेरित है। इन ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। अब देखना यह है कि क्या फिल्म 'मैदान' भी अजय की इस लिस्ट में शामिल हो पाएगी। 2024 अजय के लिए काफी शानदार साबित हो रहा है। पहले अभिनेता की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने अभीतक 200 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इस बीच अब अजय देवगन की अगली फिल्म 'मैदान' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Trending Videos

फिल्म मैदान
- फोटो : सोशल मीडिया
'मैदान'
'मैदान' की कहानी रियल लाइफ जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार को निभाया है। फिल्म मैदान से पहले भी अजय कई रियल लाइफ हीरो के किरदारों को निभा चुके हैं। आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्में हैं जिनमें अजय ने रियल लाइफ हीरो के किरदार को निभाया है।
'मैदान' की कहानी रियल लाइफ जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार को निभाया है। फिल्म मैदान से पहले भी अजय कई रियल लाइफ हीरो के किरदारों को निभा चुके हैं। आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्में हैं जिनमें अजय ने रियल लाइफ हीरो के किरदार को निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म कंपनी
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'कंपनी'
निर्देशक रामगोपाल वर्मा की साल 2002 में आई फिल्म 'कंपनी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी माफिया डॉन दाउद इब्राहिम पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया था। फिल्म में उन्होंने मलिक का अहम किरदार निभाया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के अलावा विवेक ओबेरॉय, मोहनलाल, मनीषा कोइराला और अंतरा माली ने अहम रोल निभाया है।
निर्देशक रामगोपाल वर्मा की साल 2002 में आई फिल्म 'कंपनी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी माफिया डॉन दाउद इब्राहिम पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया था। फिल्म में उन्होंने मलिक का अहम किरदार निभाया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के अलावा विवेक ओबेरॉय, मोहनलाल, मनीषा कोइराला और अंतरा माली ने अहम रोल निभाया है।

फिल्म गंगाजल
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'गंगाजल'
निर्देशक प्रकाश झा की साल 2003 में आई फिल्म 'गंगाजल' ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की कहानी 1980 में हुए भागलपुर ब्लाइंडिंग केस से प्रेरित है। 7 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म में अजय देवगन के अलावा ग्रेसी सिंह, क्रांति रेडकर, मुकेश तिवारी और मनोज राजदत्त ने अहम किरदार निभाया है।
निर्देशक प्रकाश झा की साल 2003 में आई फिल्म 'गंगाजल' ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की कहानी 1980 में हुए भागलपुर ब्लाइंडिंग केस से प्रेरित है। 7 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म में अजय देवगन के अलावा ग्रेसी सिंह, क्रांति रेडकर, मुकेश तिवारी और मनोज राजदत्त ने अहम किरदार निभाया है।
विज्ञापन

फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई'
निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम की जिंदगी से प्रभावित है। इस फिल्म में अजय देवगन ने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया है। यह फिल्म पूरे 36 करोड़ रुपए के बजट में बनी। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, रणदीप हुडा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार और प्राची देसाई ने अहम किरदार निभाया है।
निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम की जिंदगी से प्रभावित है। इस फिल्म में अजय देवगन ने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया है। यह फिल्म पूरे 36 करोड़ रुपए के बजट में बनी। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, रणदीप हुडा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार और प्राची देसाई ने अहम किरदार निभाया है।