सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   akshay kumar airport photoshoot funny moments upcoming movies welcome to the jungle haiwaan bhoot bungalow her

एयरपोर्ट पर मस्ती के मूड में दिखे अक्षय कुमार, बिना पैसों के ही करा लिया फोटोशूट; वीडियो पर आए फैंस के रिएक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 14 Nov 2025 06:19 PM IST
सार

Akshay Kumar Fun With Paparazzi: मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जब खिलाड़ी कुमार स्पॉट हुए तो अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे। मस्ती करते हुए उन्होंने पैप्स से अपना फोटोशूट कराया। 

विज्ञापन
akshay kumar airport photoshoot funny moments upcoming movies welcome to the jungle haiwaan bhoot bungalow her
अक्षय कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज में कैमरों के सामने स्पॉट हुए। शुक्रवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर जब वह अपनी लग्जरी कार से उतरे, तो उनका मूड बेहद अच्छा था। पूरी तरह ब्लैक आउटफिट में नजर आए अक्षय ने जैसे ही पैपराजी को देखा, वो मुस्कुराते हुए उनकी तरफ बढ़े। हाल के दिनों में जहां इंडस्ट्री के कई सितारों ने पैपराजी को लेकर नाराजगी जताई है, वहीं अक्षय कुमार पूरे मस्ती के मूड में दिखे।
Trending Videos


अक्षय कुमार का मस्ती भरा अंदाज
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अक्षय ने मराठी में फोटोग्राफर्स से बातचीत शुरू की और मजाक करते हुए कहा- 'चलो, मेरा फोटोशूट खत्म करो।' इतना कहकर उन्होंने स्टाइलिश मॉडल जैसी कई पोज दिए। फिर हंसते हुए बोले, 'अरे, मैं अपने सोलो फोटोशूट की बात कर रहा था, हमारे साथ वाली नहीं।' उनका ये मजाकिया लहजा वहां मौजूद सभी पैपराजी के चेहरे पर मुस्कान ले आया। अक्षय ने उनके साथ कुछ सेल्फी भी लीं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)




कई फिल्मों में काम कर रहे अक्षय
अक्षय कुमार की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इस साल वह लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं। हाल ही में वह ‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखाई दिए, उससे पहले ‘हाउसफुल 5’ और ‘केसरी 2’ से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। लेकिन असली चर्चा उनकी आने वाली फिल्मों की है।

खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्में 
सबसे पहले बात 'वेलकम टू द जंगल' की- फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी शेड्यूल में पहुंच चुकी है। टीम जल्द ही 20 दिन की फाइनल शूटिंग करने वाली है, जिसके लिए डायरेक्टर अहमद खान उत्तर भारत के जंगलों की लोकेशन फाइनल कर रहे हैं। क्लाइमैक्स में 300 घोड़ों वाला बड़ा सीक्वेंस भी शामिल है, जिसे एक्शन मास्टर अब्बास मोगल निर्देशित करेंगे। दिसंबर में पूरी कास्ट के साथ दुबई में एक इंट्रोडक्शन सॉन्ग भी फिल्माया जाएगा। बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में अरशद वारसी, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, रवीना टंडन से लेकर दिशा पाटनी जैसे कई नाम शामिल हैं।

इसके अलावा अक्षय की प्रियदर्शन के साथ तीन बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें अक्षय के साथ वामीका गब्बी भी नजर आएंगी। वहीं ‘हैवान’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें सैफ अली खान एक ऐसे विजुअली चैलेंज्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी विशेष क्षमताओं के कारण वह अक्षय के किरदार के आमने-सामने आता है। यह एक कॉमेडी-थ्रिलर है, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।

हेरा-फेरी 3 की शूटिंग करेंगे शुरू
जल्द ही अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं, जिसका इंतजार दर्शक पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर काफी बवाल भी होता हुआ नजर आया है। खासकर अगर बात परेश रावल और अक्षय के बीच के निजी रिश्तों पर की जाए तो। हालांकि अब इसे लेकर विवाद खत्म हो चुका है और जल्द ही ये फिल्म पर्दे पर फैंस को देखने को जरूर मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed