शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस अभिनेता की हुई एंट्री; जानें कौन है वो एक्टर
King Movie Update: अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंग' को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में एक और अभिनेता की एंट्री हो गई। जानिए कौन वो।
विस्तार
शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' की एक-एक अपडेट का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। अब फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी आ रही है कि इस फिल्म में एक और कलाकार का नाम जुड़ गया है। जानिए उस अभिनेता के बारे में।
कौन है वो अभिनेता?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा हैं। आपको बताते चलें कि कई दिनों से चर्चा चल रही थी, अभिनेता इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब इसपर मुहर लगती दिख रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ अब इस कलाकार का भी नाम जुड़ गया है।
अक्षय ओबेरॉय का वर्कफ्रंट
अक्षय ओबेरॉय की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'फाइटर', 'गुड़गांव' के अलावा कुछ सीरीज में भी देखा गया है। अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में देखा गया था। वहीं आगामी फिल्मों की बात करें तो वह 'किंग' के अलावा सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में भी नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स की सह-मालिक जक्काफोंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 8.3 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
फिल्म 'किंग' के बारे में
फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख के साथ पहले ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। इस बार कहानी और भी दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े नाम भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।