सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Amar Singh Chamkila First Rreview Diljit Dosanjh Imtiaz Ali Parineeti Chopra Praised by Fans Netflix 12 April

Chamkila First Review: दिल जीत लेगी दिलजीत की अदाकारी, फैन ने कही ये बड़ी बात, क्यों देखनी चाहिए फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 09 Apr 2024 02:38 PM IST
सार

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'चमकीला' की समीक्षा सामने आ चुकी है। फिल्म के प्रीमियर पर कई सेलेब्स ने शिरकत की। दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग में बारे में कही ये बड़ी बात। साथ ही फैंस ने बताया कि आखिर यह फिल्म क्यों देखना चाहिए।

विज्ञापन
Amar Singh Chamkila First Rreview Diljit Dosanjh Imtiaz Ali Parineeti Chopra Praised by Fans Netflix 12 April
फिल्म 'चमकीला'- दिलजीत दोसांझ - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'चमकीला' नाम की एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत ने 'अमर सिंह चमकीला' का किरदार निभाया है। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है। फिल्म का प्रीमियर सोमवार को हुआ। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' के प्रिव्यू के बाद इसका पहला रिव्यू आ चुका है। फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग बेहद शानदार लगी है। उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई। साथ ही फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की। स्क्रीनिंग के बाद कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही फिल्म के प्रीमियर पर मौजूद कई लोगों को यह फिल्म कमाल की लगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म आखिर क्यों देखनी चाहिए। 
Trending Videos


फिल्म का प्रीमियर
इम्तियाज अली ने निर्देशन में बनी और दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग से सजी फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म वाकई कमाल की है। यह फिल्म दिवंगत महान गायक 'अमर सिंह चमकीला' के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। सोमवार, 8 अप्रैल की शाम 'नेटफ्लिक्स' ने MAMI के साथ मिलकर 'चमकीला' का प्रीमियर आयोजित किया, जिसमें मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म की शानदार स्क्रीनिंग के बाद, श्वेता और इश्वाक ने अपना रिव्यू शेयर किया और बताया कि आखिरकार यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन



स्कीनिंग के दौरान लोगों की राय 
श्वेता ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से लोगों को यह फिल्म देखने की सलाह दूंगी। यह फिल्म एक लाइव कॉन्सर्ट की तरह थी। मैं उस शख्स (अमर सिंह चमकीला) को बहुत बेहतर जानती हूं। मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और संगीत के लिए देखना चाहिए। यह फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है।'


फिल्म मेकर ओनिर ने कहा
''यह बेहद ही एक शानदार और सुंदर फिल्म है। फिल्म का अंत आपको चौंका देगा। मैं इस फिल्म में पूरी तरह से खो गया हूं। यह जिंदगी को जीने का तरीका समझाती है।''

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रीमियर पर मौजूद सभी लोगों ने इम्तियाज के लिए जमकर तालियां बजाई। इम्तियाज ने सभी का धन्यवाद किया।

कौन थे अमर सिंह चमकीला
फिल्म 'चमकीला' एक बायोपिक है। यह फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की जिंदगी पर आधारित है। चमकीला पंजाब के पसंदीदा सिंगर थे। अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। 8 मार्च 1988 को चमकीला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब इस मशहूर सिंगर के जीवन पर फिल्म बन रही है जिसका नाम 'चमकीला' है। अमर सिंह चमकीला ने अपने गानों से महज 20 साल की उम्र में धूम मचा दी थी। कम समय में चमकीला ने अपने शानदार गानों की बदौलत दुनिया का दिल जीत लिया था। अपने करियर में अमर सिंह ने कई हिट गाने दिए थे। अमर सिंह एक फोक सिंगर थे। चमकीला के गानों ने उस दौर में हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था। उनके गानों को आज भी पंजाब में काफी पसंद किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed