Chamkila First Review: दिल जीत लेगी दिलजीत की अदाकारी, फैन ने कही ये बड़ी बात, क्यों देखनी चाहिए फिल्म
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'चमकीला' की समीक्षा सामने आ चुकी है। फिल्म के प्रीमियर पर कई सेलेब्स ने शिरकत की। दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग में बारे में कही ये बड़ी बात। साथ ही फैंस ने बताया कि आखिर यह फिल्म क्यों देखना चाहिए।
विस्तार
फिल्म का प्रीमियर
इम्तियाज अली ने निर्देशन में बनी और दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग से सजी फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म वाकई कमाल की है। यह फिल्म दिवंगत महान गायक 'अमर सिंह चमकीला' के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। सोमवार, 8 अप्रैल की शाम 'नेटफ्लिक्स' ने MAMI के साथ मिलकर 'चमकीला' का प्रीमियर आयोजित किया, जिसमें मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म की शानदार स्क्रीनिंग के बाद, श्वेता और इश्वाक ने अपना रिव्यू शेयर किया और बताया कि आखिरकार यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए।
स्कीनिंग के दौरान लोगों की राय
श्वेता ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से लोगों को यह फिल्म देखने की सलाह दूंगी। यह फिल्म एक लाइव कॉन्सर्ट की तरह थी। मैं उस शख्स (अमर सिंह चमकीला) को बहुत बेहतर जानती हूं। मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और संगीत के लिए देखना चाहिए। यह फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है।'
So many reasons to watch #Chamkila#AmarSinghChamkilaAtMAMI#ShwetaBasuPrasad@NetflixIndia#ImtiazAli @arrahman@diljitdosanjh@ParineetiChopra@_PVRCinemas pic.twitter.com/dOqSuSOxrT
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) April 8, 2024
फिल्म मेकर ओनिर ने कहा
''यह बेहद ही एक शानदार और सुंदर फिल्म है। फिल्म का अंत आपको चौंका देगा। मैं इस फिल्म में पूरी तरह से खो गया हूं। यह जिंदगी को जीने का तरीका समझाती है।''
"It's the celebration of a life, that precious" ~ @IamOnir
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) April 8, 2024
#AmarSinghChamkilaAtMAMI@NetflixIndia#ImtiazAli @arrahman@diljitdosanjh@ParineetiChopra@_PVRCinemas pic.twitter.com/OV1ZCbfuSx
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रीमियर पर मौजूद सभी लोगों ने इम्तियाज के लिए जमकर तालियां बजाई। इम्तियाज ने सभी का धन्यवाद किया।
When the words fail, applauds does the talking.#AmarSinghChamkilaAtMAMI@NetflixIndia#ImtiazAli @arrahman@diljitdosanjh@ParineetiChopra@_PVRCinemas pic.twitter.com/whWPRZ53Wt
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) April 8, 2024
कौन थे अमर सिंह चमकीला
फिल्म 'चमकीला' एक बायोपिक है। यह फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की जिंदगी पर आधारित है। चमकीला पंजाब के पसंदीदा सिंगर थे। अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। 8 मार्च 1988 को चमकीला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब इस मशहूर सिंगर के जीवन पर फिल्म बन रही है जिसका नाम 'चमकीला' है। अमर सिंह चमकीला ने अपने गानों से महज 20 साल की उम्र में धूम मचा दी थी। कम समय में चमकीला ने अपने शानदार गानों की बदौलत दुनिया का दिल जीत लिया था। अपने करियर में अमर सिंह ने कई हिट गाने दिए थे। अमर सिंह एक फोक सिंगर थे। चमकीला के गानों ने उस दौर में हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था। उनके गानों को आज भी पंजाब में काफी पसंद किया जाता है।