{"_id":"69135a4bd22fef60ff0fd887","slug":"amid-dharmendra-deteriorating-health-news-of-chinese-actor-jackie-chan-death-fact-check-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत के बीच हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के निधन की खबर, जानिए क्या है सच्चाई?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत के बीच हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के निधन की खबर, जानिए क्या है सच्चाई?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:16 PM IST
सार
Jackie Chan Death News Fact Check: सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बिगड़ती तबीयत की खबर सामने आई। इसी बीच उनके निधन की अफवाह भी फैली। साथ ही हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के निधन की खबर ने भी फैंस की चिंता बढ़ा दी। जानिए, इस खबर में कितनी सच्चाई है?
विज्ञापन
जैकी चेन
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट, खबरें सामने आईं, जिनमें यह दावा किया गया कि हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी चैन का निधन हो गया। यह जानकर भारत और दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई। क्या सच में जैकी चैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। जानिए, फैक्ट चेक रिपोर्ट।
Trending Videos
सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता
11 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर जब फैंस ने जैकी चैन के निधन की खबर देखी तो वे घबरा गए। एक फेसबुक, ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि जैकी चैन का निधन कई साल पहले लगी एक चोट के कारण हुआ। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इस बात की पुष्टि एक्टर की बेटी ने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Dharmendra: बायोपिक में सनी देओल नहीं, इस एक्टर को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र; साथ में बिना फीस लिए किया काम
कोरी अफवाह निकली डेथ न्यूज
यह खबर सुनकर जैकी चैन के फैंस आगे आए। कई फैन पेज ने बताया कि यह खबर झूठी है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अच्छा हुआ मैंने जैकी चैन के बारे में ट्विटर पर आकर चेक किया।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसी हरकत के लिए लोगों को जेल भेजना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने भी गुस्से में रिएक्शन दिया और लिखा, ‘मैं तो यह खबर सुनकर टूट ही गया था।’ इस तरह कई लोगों ने इस झूठी खबर पर रिएक्शन दिए। बताते चलें कि जैकी चैन से जुड़े किसी भी ऑफिशियल पोर्टल, सोशल मीडिया पेज पर भी इस तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। इससे साफ है कि जैकी चैन के निधन की खबर कोरी अफवाह है।
Thank God I checked Twitter about Jackie Chan because I was about to tweak. pic.twitter.com/Y4wpEtce14
— Noah❄️🥶 (@NoahMKE) November 10, 2025
THIS is the sort of thing that should get people put in Twitmo jail.
— Dean_089 (@Dean_Sliger) November 10, 2025
Me too. Almost my day was about to break apart. 🙂🥲
— MONKEY MAN (@Saitama279) November 11, 2025