{"_id":"683fd8e3f9a017729f043313","slug":"ananya-pandey-says-shah-rukh-khan-is-her-second-father-and-praises-him-for-caring-2025-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर को बताया दूसरा पिता, बोलीं- 'उनके जैसा कोई नहीं'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर को बताया दूसरा पिता, बोलीं- 'उनके जैसा कोई नहीं'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Wed, 04 Jun 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Ananya Pandey: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता के बारे में बात की। साथ ही कहा कि वो अभी भी उनके करियर के बारे में चिंता करते हैं।

अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @ananyapanday
विस्तार
अभिनेत्री अनन्या पांडे बॉलीवुड के किंग खान और उनके परिवार के काफी करीब हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान की तारीफ की और कहा कि वो बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं। साथ ही बताया कि अभिनेता अभी भी उनके करियर को लेकर सवाल करते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
विज्ञापन

Trending Videos
शाहरुख खान रखते हैं ख्याल
एक्ट्रेस अनन्या पांडे टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं, वहां उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘वह हम सभी को हमारे खेल दिवस और ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं के लिए सिखाया करते थे। वह हमारे जिंदगी के सारे पहलुओं में शामिल रहे हैं। अभी भी वह जानना चाहते हैं कि हम क्या कर रहे हैं और वह बहुत हद तक हमारे जीवन में शामिल रहते हैं। साथ ही, जब वह आपसे बात करते हैं, तो उनमें यह गुण है कि वह आपको यह एहसास दिलाते हैं कि आप दुनिया के एक बहुत ही खास व्यक्ति हैं। मुझे लगता है उनके जैसा कोई नहीं है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: 'पीके' से लेकर 'दंगल' तक आमिर खान की इन फिल्मों को चीन में खूब मिला प्यार, एक ने कमाए 1305 करोड़
शाहरुख खान को बताया दूसरा पिता
अभिनेत्री अनन्या पांडे को अक्सर अभिनेता शाहरुख खान के परिवार के एक बहुत ही करीबी सदस्य के रूप में देखा जाता है। साक्षात्कार के दौरान आगे बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘शाहरुख मेरे दूसरे पिता की तरह हैं। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त के पिता हैं, इसलिए हम सभी आईपीएल मैच देखने उनके साथ जाते थे। इंडस्ट्री में सिर्फ सुहाना (शाहरुख खान की बेटी) और शनाया (संजय कपूर की बेटी) ही मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं और हम सब कुछ शेयर करते हैं।’
अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं अभिनेत्री को हाल ही में फिल्म ‘केसरी 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई थी, जो एक वकील रहती हैं। इसके अलावा पिछले साल एक्ट्रेस एक सीरीज ‘कॉल मी बे’ में भी नजर आईं थीं।