Viral Video: पैपराजी को देखकर छुपीं अनन्या, सुहाना पूछती रहीं- कहां हैं? देखें मजेदार वीडियो
अनन्या पांडे और सुहाना खान अच्छी दोस्त हैं। दोनों अक्सर पार्टी, फैमिली फंक्शन में साथ नजर आती हैं। हाल ही में अनन्या और सुहाना को एक साथ मुंबई में देखा गया। जैसे ही दोनों ने पैपराजी को देखा तो वह घबरा सी गईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है।

विस्तार
अनन्या पांडे और सुहाना खान को पिछले दिनों एक रेस्तरां में साथ देखा गया। फिर दोबारा से ये दोनों सहेलियां एक बिल्डिंग से बाहर निकलती दिखीं। इन स्टार किड्स का इंतजार कुछ पैपराजी भी कर रहे थे, जिन्हें देखकर अनन्या थोड़ा घबरा सी गईं और सुहाना इन्हें देखकर हंसने लगीं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्यों घबरा गईं अनन्या
अनन्या पांडे पैपराजी को देखकर इसलिए घबरा गईं क्योंकि वह बिल्कुल ही सादे कपड़ों में थीं। यही हाल सुहाना का भी था। दोनों ही एक्ट्रेस बिना मेकअप लुक के दिखीं। शायद इसी वजह से दोनों पैपराजी को देख सकपका गईं। जबकि आम हों या खास मौके, अनन्या और सुहाना पैपराजी को खूब फोटो पोज देती हैं।
दोनों बचपन से दोस्त हैं
अनन्या पांडे और सुहाना खान बचपन से दोस्त हैं। दरअसल, करियर के शुरुआत में शाहरुख खान के सबसे अच्छे दोस्तों में चंकी पांडे शामिल थे। यही कारण है कि सुहाना और अनन्या भी अच्छे दोस्त बन गए। यह दोनों एक-दूसरे को काफी मोटिवेट करती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Ananya Panday: अनन्या ने अपने रोल दिलरीत गिल की नई तस्वीरें की शेयर, सुहाना के अलावा कई सेलेब्स ने किया कमेंट
अनन्या-सुहाना का करियर फ्रंटअनन्या और सुहाना का करियर फ्रंट देखें तो दोनों ही फिल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में अनन्या पांडे फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आईं, इसमें एक्ट्रेस ने एक वकील का रोल किया था। जहां तक सुहाना खान की बात है तो वह अपने पापा यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी।