अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने ‘द फैमिली मैन 3’ के चाइल्ड एक्टर रियान की तारीफ की, बोले- 'चमकते रहो बेटा...'
The Family Man 3 Actor Riyan Mipi: मनोज बाजपेयी की चर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में चाइल्ड एक्टर रियान मिपी ने अभिनय किया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रियान की तारीफ करते हुए पोस्ट किया है।
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का एक क्लिप साझा किया है। इसमें उन्होंंने चाइल्ड एक्टर रियान मिपी के अभिनय की प्रशंसा की है, जो अरुणाचल के ही रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। पढ़िए पूरी खबर।
सीएम पेमा ने कहा- बहुत खुशी हुई
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर 'द फैमिली मैन 3' का एक क्लिप साझा किया है। इस वीडियो में जयदीप अहलावत को बॉबी नाम के एक लड़के से बात कर रहे हैं, जो चाइल्ड एक्टर रियान मिपी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे अरुणाचल प्रदेश के नन्हे सितारे रियान मिपी को सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में बॉबी नाम का किरदार निभाते हुए देखकर बहुत खुशी हुई। दिबांग घाटी का एक बच्चा सबसे बड़े राष्ट्रीय मंचों में से एक पर अपनी पहचान बना रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। चमकते रहो रियान, तुम अरुणाचल और पूर्वोत्तर के हजारों युवाओं को प्रेरित कर रहे हो।’
Excited to see our Arunachali little star Riyan Mipi cast in the popular web series The Family Man — Season 3 — playing a character named “Bobby.
A child from the beautiful Dibang Valley making his mark on one of the biggest national platforms, this is a proud moment for all of… pic.twitter.com/8yjgC4WgNI — Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 28, 2025
किस रोल में दिखे हैं रियान मिपी?
'द फैमिली मैन 3' में रियान मिपी ने बॉबी मैकव्हील की भूमिका निभाई है। बॉबी, जयदीप अहलावत (रुक्मा) का साथी है। सीरीज में दिखाया जाता है कि बॉबी का किरदार बाद में विलेन रुक्मा से जुड़ जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: क्या स्मृति मंधाना के सपोर्ट में उतरे सुनील शेट्टी? मुश्किल वक्त में दोस्ती निभाने के लिए जैमिमा को जमकर सराहा
'द फैमिली मैन 3' सीरीज के बारे में
सीजन 3 में इस बार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिला है। इस बार सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि श्रीकांत तिवारी का अपना परिवार भी घोर संकट में है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के अलावा शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, जायदीप अहलावत और शरद केलकर भी मौजूद हैं।