अमिताभ बच्चन की शाहरुख खान से है लड़ाई, केबीसी पर कीकू शारदा ने बिग बी से पूछा सवाल; मिला यह जवाब
KBC 17 Latest Episode: केबीसी के नए एपिसोड में क्विज से ज्यादा कॉमेडी होने वाली है। क्योंकि शो में दो कॉमेडियन कीकू शारदा और सुदेश लहरी आएंगे। हालांकि, इस दौरान कीकू शारदा ने शाहरुख और बिग बी में कंपटीशन को लेकर सवाल कर दिया। जानिए बिग बी ने इसका कैसे दिया जवाब…
विस्तार
अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन में कई एपिसोड में अलग-अलग सेलेब्स नजर आए हैं। अब शो के नए एपिसोड में एक्टर-कॉमेडियन कीकू शारदा और सुदेश लहरी मेहमान के रूप में नजर आए। दोनों ने इस दौरान बिग बी के साथ मिलकर काफी मस्ती भी की। शो के टेलीकास्ट होने से पहले प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें दोनों कॉमेडियन बिग बी के साथ मजे करते दिख रहे हैं।
कीकू शारदा ने लिए मजे
शो के लेटेस्ट प्रोमो में कीकू शारदा फैंस के पसंदीदा किरदार बच्चा यादव के रूप में नजर आते हैं। वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच एक नकली प्रतिद्वंद्विता की जांच करने का फैसला करते हैं। कीकू सीधे कहते हैं, ‘सर, मैंने सुना है कि शाहरुख खान के साथ आपकी बनती नहीं है। आपने तो उन्हें ‘कभी खुशी कभी गम’ में घर से बाहर भी निकाल दिया था। ‘मोहब्बतें’ में गुरुकुल से और यहां तक कि फिल्म ‘पीकू’ से भी निकाल दिया गया था।’ इस पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए कहते हैं कि लेकिन शाहरुख तो ‘पीकू’ में थे ही नहीं। तब कीकू पंचलाइन मारते हुए कहते हैं कि सर, अगर आपने उन्हें निकाल दिया है, तो वो फिल्म में कैसे होंगे?
सुदेश लहरी ने की बिग बी से अपनी तुलना
शो में सुदेश लहरी ने भी मस्ती की। उन्होंने बताया कि कैसे वह अमिताभ बच्चन से प्रेरित हैं और उनकी कुछ आदतों को अपनाने की कोशिश करते हैं। सुदेश लहरी ने कहा कि जैसे बिग बी हर रविवार को अपनी गैलरी में खड़े होकर प्रशंसकों को हाथ हिलाते हैं, वैसे ही वह भी ऐसा ही करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि असल में वहां कोई भी हाथ हिलाने वाला नहीं होता। एक और प्रोमो क्लिप में सुदेश लहरी एक फनी परफॉर्मेंस देते हैं। वो दिखाते हैं कि एक गजल गायक पंजाबी भीड़ के सामने परफॉर्म करते हुए किस तरह का व्यवहार करता है।
शनिवार को टेलीकास्ट होगा एपिसोड
‘केबीसी’ का ये नया एपिसोड शनिवार 29 नवंबर को टेलीकास्ट होगा। बता दें कि यब केबीसी का 17वां सीजन है। जिसे बाकी सीजन की तरह अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं।