Logout: बाबिल की ‘लॉगआउट’ ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखी इंटरनेट और सोशल मीडिया के फैले जाल की कहानी
Logout Release: बाबिल खान की नई फिल्म ‘लॉगआउट’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सोशल मीडिया की दुनिया और उसकी कहानी दिखाई गई है। इससे पहले भी कई फिल्मों में इंटरनेट और सोशल मीडिया की भयानक सच्चाई को दिखाया गया है। जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

विस्तार
वर्तमान दौर इंटरनेट और सोशल मीडिया का है। बॉलीवुड में भी सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते वर्चस्व और इससे होने वाले खतरों को दिखाया गया है। इरफान खान के बेटे बाबिल खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लॉगआउट’ में एक बार फिर सोशल मीडिया और इंटरनेट के वर्चस्व को दिखाया गया है। लेकिन लॉगआउट से पहले भी कई ऐसी फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं, जिनमें इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया को दिखाया गया है।


सीटीआरएल
पिछले साल आई अनन्या पांडे की फिल्म ‘सीटीआरएल’ या कंट्रोल में भी सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया को ही दिखाया गया है। सीटीआरएल की कहानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर आधारित है। कैसे दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का पहले ब्रेकअप होता है और फिर उनकी जिंदगी में एआई आ जाता है, जो उनकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देता है। अनन्या पांडे की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में काफी अच्छे से एआई और सोशल मीडिया की दुनिया को दिखाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: पुलकित सम्राट ने शेयर की कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें, बोले- 'स्वर्ग का दौरा किया क्या

लवयापा
इसी साल फरवरी में आई आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ भी एआई और डीपफेक पर एक करारा प्रहार है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आजकल के दौर में सोशल मीडिया युवाओं के लिए कितना जरूरी हो गया है और वो अपने फोन के बिना नहीं रह सकते हैं। साथ ही डीपफेक पर भी फिल्म में तगड़ा कटाक्ष है।
यह खबर भी पढ़ें: Samwad 2025: संवाद में अल्लाहबादिया मामले पर बोलीं 'बीसी आंटी'- बेतुकी बातें कहकर फेमस होने का चस्का गड़बड़

लॉगआउट
दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लॉगआउट’ आज की जेनेरेशन के फोन में घुसे रहने और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की एक कहानी है। फिल्म में बाबिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने हैं। जिसके 10 मिलियन फॉलोअर होने वाले हैं। ये होने पर उसे एक बड़ा ब्रांड मिल सकता है लेकिन इसका एक कंपीटीटर है जो इसी रेस में है। फिर अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि उसकी जिंदगी बदल जाती है। उसका सब कुछ दांव पर लग जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: Vicky Donor: 'विकी डोनर' की री-रिलीज पर भावुक हुए आयुष्मान, तस्वीरें साझा कर लिखा- ‘इसने मेरी जिंदगी बदल दी’

सोशल मीडिया की दुनिया की काली सच्चाई दिखाती सबसे धांसू फिल्म है ‘द सोशल डिलेमा’। यह नेटफ्लिक्स की एक अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। 2020 में आई यह अमेरिकी डॉक्यूड्रामा फिल्म इस बात पर गहराई से चलती है कि कैसे सोशल मीडिया का डिजाइन एक लत को बढ़ाने लोगों और सरकारों को हेरफेर करने और साजिश के सिद्धान्तों और अफवाह फैलाने के लिए है। फिल्म मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया के प्रभाव के मुद्दे को भी बखूबी दिखाती है।