सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 ashnoor kaur tanya mittal controversy kamya punjabi slams

बिग बॉस 19 से बाहर होंगी अशनूर? तान्या के साथ हिंसक होने पर भड़कीं काम्या पंजाबी; तेज हुई एविक्शन की मांग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 28 Nov 2025 10:10 AM IST
सार

Kamya Punjabi Slams Ashnoor Kaur: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच हालिया विवाद ने अब सोशल मीडिया पर अशनूर के एविक्शन को लेकर मांग तेज कर दी है। कई सेलेब्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। काम्या पंजाबी ने भी अशनूर को लताड़ लगाई है।

विज्ञापन
bigg boss 19 ashnoor kaur tanya mittal controversy kamya punjabi slams
तान्या और अशनूर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, घर के अंदर विवाद, मतभेद और टकराव भी तेज होते जा रहे हैं। इसी बीच शो की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने इस हफ्ते के घटनाक्रम पर खुलकर अपनी राय रखी है। अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच हुए विवाद को लेकर जहां उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी, वहीं गौरव खन्ना को शो का पहला फाइनलिस्ट बनने पर बधाई भी दी।
Trending Videos


टास्क के दौरान बढ़ा तनाव
फिनाले से पहले हुए ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में सभी चार दावेदारों- अशनूर कौर, प्रनीत मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस टास्क के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने दर्शकों और एक्स-कंटेस्टेंट्स दोनों को हैरान कर दिया। टास्क के बीच अशनूर कौर ने तान्या मित्तल पर शारीरिक प्रहार कर दिया, जिसे लेकर कई दर्शक सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


Kamya Punjabi criticises Ashnoor

तान्या को अशनूर ने जानबूझकर मारा?
सोशल मीडिया पर अब हर कोई अशनूर की इस हरकत पर अपनी राय दे रहा है। कई सेलेब्स की ओर से भी इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई है। इन्हीं में शामिल हैं काम्या पंजाबी भी। काम्या पंजाबी ने भी अशनूर के इस व्यवहार पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि पूरी सीजन में संयम और गरिमा के साथ खेलने वाली अशनूर से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं थी। काम्या का कहना है कि खेल की इस स्टेज पर ऐसी गलती बिल्कुल भी आवश्यक नहीं थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘वीकेंड का वार’ में इस मसले पर साफ तौर पर चर्चा होगी और शो इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएगा।

Kamya Punjabi congratulates Gaurav Khanna

यह खबर भी पढ़ें: OTT Releases: 'कांतारा चैप्टर 1' से लेकर 'मास जतारा' और 'सनी संस्कारी...' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-सीरीज

गौरव खन्ना बने शो के पहले फाइनलिस्ट
टास्क के परिणाम ने घर के माहौल में एक अलग उत्साह भी भर दिया। गौरव खन्ना ने सभी दावेदारों को पछाड़ते हुए ‘टिकट टू फिनाले’ हासिल कर लिया और इस सीजन के पहले आधिकारिक फाइनलिस्ट बन गए। उनकी रणनीति, शांत स्वभाव और टास्क में मजबूती ने उन्हें न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि दर्शकों का विश्वास भी मजबूत किया है।

काम्या पंजाबी ने गौरव को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए लिखा कि वह इस सम्मान के पूरी तरह हकदार थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इतनी अच्छी तरह तैयार किए गए टास्क को जल्द खत्म कर दिया गया, जो शो के लिए मिसमैच जैसा लगा।

सोशल मीडिया पर उठी अशनूर कौर की एविक्शन की मांग
ताजा विवाद के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों का एक वर्ग अशनूर कौर के तत्काल बेदखल होने की मांग कर रहा है। उनका मानना है कि किसी भी स्थिति में शारीरिक हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता और शो को नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अब निगाहें वीकेंड का वार पर हैं जहां सलमान खान इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाला है। गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं, जबकि कुछ और नाम इस हफ्ते तय होंगे। फिनाले की रेस अब और अधिक दिलचस्प हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed