सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 fame malti chahar revelation on casting couch shares her bad experience in an interview

'उसकी हरकत देखकर मैं हैरान रह गई', कास्टिंग काउच पर छलका 'बिग बॉस 19' फेम मालती चाहर का दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 18 Dec 2025 03:11 PM IST
सार

Bigg Boss Fame Malti Chahar on Casting Couch: 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट रहीं मालती चाहर ने अब हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। मालती ने उनके साथ हुए बुरे अनुभव को साझा किया है।

विज्ञापन
bigg boss 19 fame malti chahar revelation on casting couch shares her bad experience in an interview
मालती चाहर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'मैंने उसे साइड हग की और उसने मुझे किस करने की कोशिश की। उसने बदतमीजी की और मैंने उसे सूत-समेत वापस दिया।' ये कहना है बिग बॉस 19 फेम मालची चाहर का जिन्होंने हाल ही में अपने साथ हुए खौफनाक अनुभव को साझा किया। क्या है मामला, चलिए जानते हैं। 
Trending Videos



'बिग बॉस 19' में अपनी मजबूत पर्सनालिटी से लगभग फिनाले में अपनी जगह बना चुकी मालती चाहर अब शो से बाहर आने के बाद भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में मालती ने अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उस काले सच की ओर फिर से ध्यान खींच लिया, जिस पर अक्सर खुलकर बात नहीं होती। मालती ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जब कास्टिंग काउच का शिकार हुईं मालती 
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक सीनियर फिल्ममेकर से मुलाकात उनके लिए डरावना अनुभव बन गई। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वह एक प्रोजेक्ट को लेकर लगातार मीटिंग्स कर रही थीं। मालती के मुताबिक, काम खत्म होने के बाद उन्होंने शिष्टाचार के तौर पर सामने वाले को साइड हग किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने उन्हें अंदर तक हिला दिया।

यह खबर भी पढ़ें: ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ की पहली झलक आई सामने, AI निर्मित फिल्म में दिखेगी पवन पुत्र हनुमान की कहानी

मालती ने क्या कुछ कहा? 
इस घटना पर बात करते हुए मालती ने कहा, 'मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन मैंने उसे साइड हग की और उसने मुझे किस करने की कोशिश की। उसने बदतमीजी की और मैंने उसे सूत-समेत वापस दिया। तो मेरे साथ ये पहली घटना थी जो हुई। ये एक डायरेक्टर थे। वो बहुत उम्रदराज थे और मैं हैरान रह गई कि ये आखिर हुआ क्या।'

मालती ने बताया कि सीनियर फिल्ममेकर को इस तरह से हरकत करते देखना हैरानी भरा था। कुछ सेकंड तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और वहां से दूरी बना ली। मालती का कहना है कि वह उस शख्स को एक सम्मानित और पिता तुल्य मानती थीं, इसलिए इस तरह के व्यवहार की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

सभी को सतर्क रहने की दी सलाह
मालती ने इंटरव्यू में ये भी स्वीकार किया कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं इंडस्ट्री में आज भी होती हैं। उनके मुताबिक, कई बार लोग सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज और नेचर को पढ़कर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि ज्यादातर लोग सीमाएं समझते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो लाइन क्रॉस कर जाते हैं।

'बिग बॉस 19' की बात करें तो यह सीजन दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा। शो का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ, जिसमें गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की। फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणीत मोरे दूसरे रनर-अप बने। मालती चाहर ने भी शो में टॉप 6 तक का सफर तय किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed