सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   khuda haafiz actress shivaleeka oberoi pregnant abhishek pathak first baby 2026

'खुदा हाफिज' फेम एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, खास अंदाज में साझा की खुशखबरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Dec 2025 03:19 PM IST
सार

Shivaleeka Oberoi Pregnant: अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय और निर्माता-निर्देशक अभिषेक पाठक जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इस खबर को फैंस के साथ साझा किया है। 

विज्ञापन
khuda haafiz actress shivaleeka oberoi pregnant abhishek pathak first baby 2026
शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक ओबेरॉय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय और मशहूर निर्देशक-निर्माता अभिषेक पाठक की जिंदगी में जल्द ही एक नया और बेहद खास अध्याय जुड़ने वाला है। शादी के करीब तीन साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। इस खुशखबरी को दोनों ने बेहद खूबसूरत अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए साझा किया, जिसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस की तरफ से लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है।
Trending Videos


तस्वीर के जरिए अनाउंस की प्रेग्नेंसी 
शिवालिका और अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें कपल की खुशी साफ झलक रही है। तस्वीरों में शिवालिका लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में नन्हे बेबी सॉक्स हैं, जो आने वाली नई जिंदगी का प्रतीक हैं। वहीं अभिषेक पाठक काले रंग की शर्ट में शिवालिका को थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिसमस ट्री के सामने खड़ी यह जोड़ी बेहद सुकून और प्यार से भरी नजर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Shivaleeka Oberoi Pathak (@shivaleekaoberoi)




एक दूसरी तस्वीर में दोनों ने क्रिसमस ऑर्नामेंट पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है- 'बेबी पाठक आने वाला है। इस फोटो में कपल ने अपने चेहरे छुपा रखे हैं, लेकिन उनकी खुशी शब्दों से कहीं ज्यादा तस्वीरों में झलक रही है। इस खास पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा कि उनकी लव स्टोरी अब अपने सबसे खूबसूरत पड़ाव पर पहुंच रही है और उनकी दुनिया में एक छोटी-सी ब्लेसिंग जुड़ने वाली है।

शिवालिका और अभिषेक की लवस्टोरी 
शिवालिका और अभिषेक की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2020 में फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया था और शिवालिका इसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। काम के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

यह खबर भी पढ़ें: Ikkis Final Trailer: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज, वॉर ड्रामा में दिखी धर्मेंद्र की झलक

इसके बाद अभिषेक ने टर्की में हॉट एयर बैलून के नीचे बेहद रोमांटिक अंदाज में शिवालिका को प्रपोज किया था। फरवरी 2023 में दोनों ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। शादी के वक्त भी कपल ने सोशल मीडिया पर लंबा-सा नोट लिखकर अपनी खुशियां फैंस के साथ साझा की थीं।

अभिषेक-शिवालिका की फिल्में 
अगर करियर की बात करें तो अभिषेक पाठक बॉलीवुड के जाने-माने नाम हैं। उन्होंने ‘दृश्यम 2’ और ‘उजड़ा चमन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जबकि ‘प्यार का पंचनामा’, ‘खुदा हाफिज’ और ‘सेक्शन 375’ जैसी चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं शिवालिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘किक’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों से की थी। बाद में उन्होंने ‘ये साली आशिकी’ से एक्टिंग डेब्यू किया और ‘खुदा हाफिज’ से उन्हें खास पहचान मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed