‘मुद्दा उठाना चाहता हूं पर…’, ‘धुरंधर’ में अपना किरदार देख नाराज हुआ यह पाकिस्तानी राजनेता, करवा ली अपनी फजीहत
Pakistani Politician Nabil Gabol React To Movie Dhurandhar: फिल्म ‘धुरंधर’ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन चुकी हैI फिल्म में जमील नाम का एक किरदार है, जो पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल से इंस्पायर बताया गया है। इस पर अब पाकिस्तानी राजनेता की प्रतिक्रिया सामने आई है।
विस्तार
इन दिनों सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ जमकर कमाई कर रही है। जल्द ही यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। पाकिस्तान में भी यह फिल्म चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल ने प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में उनसे इंस्पायर एक किरदार भी दर्शकों को नजर आया है, जिसे एक्टर राकेश बेदी ने निभाया है। ‘धुरंधर’ में राकेश बेदी ने एक पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली का किरदार किया है।
अपने रोल पर क्या बोले नबील गबोल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक रिपोर्ट पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल से पूछता है, ‘भारत में एक फिल्म बनाई है ‘धुरंधर’, सुनने में आ रहा है कि आपका किरदार भी है उसमें।’ इस पर नबील जवाब देते हैं, ‘मेरा किरदार बड़ा ही अहम दिखाया गया है। लेकिन मैं यह बात कहना चाहूंगा कि ‘धुरंधर’ में मेरे रोल को सही तरीके से नहीं दिखाया है। असल जिंदगी में मेरा रोल काफी दबंग है।’ बताते चलें कि फिल्म में राकेश बेदी ने जिस पाकिस्तानी राजनेता का रोल किया है, वह सत्ता का लालची और भष्ट्र दिखाया गया है।
वीडियो में नबील गबोल आगे कहते हैं, ‘फिल्म में ल्यारी को आतंकवादी केंद्र दिखाने की कोशिश की गई है। वो तो जीसीसी और अरब देशों ने फिल्म पर बैन लगा दिया है। हम इंटरनेशनल स्टेज पर इस मुद्दे को उठा सकते हैं, लेकिन उसके लिए पैसे बहुत चाहिए और मेरे पास पैसे नहीं हैं।’ यह बयान देकर नबील ने अपनी ही फजीहत करवा ली।
ये खबर भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू, बोले- ‘फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं करती…’; आदित्य धर ने दिया ये जवाब
फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए नामी कलाकार
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके अलावा राकेश बेदी, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स भी फिल्म में नजर आए। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन में ही लगभग 466.07 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म का सीक्वल अगले साल होगा रिलीज
फिल्म 'धुरंधर' के सीक्वल का एलान भी मेकर्स ने कर दिया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा। सीक्वल को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं। बता दें कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला साउथ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से होगा ।