Ikkis Final Trailer: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज, वॉर ड्रामा में दिखी धर्मेंद्र की झलक
Ikkis Final Trailer Release: अगस्त्य नंदा की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘इक्कीस’ का अब फाइनल ट्रेलर सामने आया है। जानिए कैसा है ट्रेलर…
विस्तार
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ अब इस साल रिलीज न होकर नए साल पर रिलीज हो रही है। 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का अब फाइनल ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर पहले भी आ चुका है, लेकिन अब ये फाइनल ट्रेलर आया है। जानिए इस फाइनल ट्रेलर में क्या कुछ है खास…
दमदार है ट्रेलर
2 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत की आवाज से होती है। जिसमें वो कहते हैं, ‘उस धुएं और बारूद की बू आज भी याद है मुझे। हम तारीख बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी तकदीर ही बदल दी।’ इसके बाद ट्रेलर में युद्ध के जबरदस्त सीन और गोलियों और बम के धमाकों की आवाजें सुनने व देखने को मिलती हैं। सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में अगस्त्य नंदा सेना की वर्दी में जचते हैं। ट्रेलर के अंत में धर्मेंद्र नजर आते हैं और बैकग्राउंड में ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’ गाना बजता है।
View this post on Instagram
धर्मेंद्र और बाकी कास्ट की भी दिखी झलक
ट्रेलर में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को देखकर अच्छा लगता है। धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है। 2 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर में भी उनकी काफी झलक दिखती है। इसके अलावा ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आती है। इसमें जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर नजर आते हैं।
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म को अब एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। असल जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।