{"_id":"68c2b7f77de887d7190d3814","slug":"bigg-boss-19-tanya-mittal-shocking-confession-about-ex-boyfriend-mla-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' में तान्या का बड़ा खुलासा, इशारों में खोला एक्स बॉयफ्रेंड के विधायक होने का राज?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' में तान्या का बड़ा खुलासा, इशारों में खोला एक्स बॉयफ्रेंड के विधायक होने का राज?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Tanya Mittal On Ex BoyFriend in Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने हाल ही में शायरी के जरिए अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया। तान्या के इस बयान को सुनकर अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

तान्या मित्तल
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने आलीशान लाइफस्टाइल के दावे तो कभी तीखे झगड़ों से, उन्होंने शो के शुरुआती हफ्ते से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हाल ही में तान्या का एक बयान घर और सोशल मीडिया दोनों जगह चर्चा का विषय बन गया, जब उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी को लेकर इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया।
एक्स-बॉयफ्रेंड पर तान्या का खुलासा
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में जब शहनाज गिल के भाई और कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा अपने मजेदार शायरियों से माहौल हल्का कर रहे थे, तो तान्या भी इसमें शामिल हुईं। उन्होंने भी एक शायरी सुनाई, जिसके बाद शहबाज ने उनसे सीधा सवाल किया कि क्या वह अब भी अपने एक्स से प्यार करती हैं। इस पर तान्या ने साफ कहा कि वह अब किसी भी पुराने रिश्ते में नहीं फंसी हैं, लेकिन इसके बाद जो राज उन्होंने खोला, उसने सभी को हैरान कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: दिल्ली हाईकोर्ट का ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर बड़ा फैसला, AI जनरेटेड कंटेंट पर लगाई रोक
तान्या ने इशारों में एक्स बॉयफ्रेंड का किया खुलासा
तान्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड आज भी छुपकर उनसे मिलने आता है और आइने में उन्हें अपना नहीं बल्कि उसी का चेहरा दिखाई देता है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने आगे जोड़ा कि दुनिया ने चाहे उनके रिश्ते को गलत कहा हो, लेकिन पूरा देश मानता है कि उनके जैसा विधायक कोई नहीं है। इस बयान ने अब दर्शकों को चौंका दिया। जब शहबाज ने दोबारा पूछा कि क्या सच में उनके एक्स बॉयफ्रेंड विधायक हैं, तो तान्या ने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया और बस शर्माते हुए चुप रह गईं।
पहले भी रही हैं चर्चा में
तान्या मित्तल इससे पहले भी खबरों में रही हैं। कभी 150 बॉडीगार्ड्स होने की बात कहकर तो कभी अपने घर में कपड़ों के लिए अलग फ्लोर होने का दावा कर वह इंटरनेट पर मीम्स का हिस्सा बनीं। हाल ही में उनकी कुनिका सदानंद से तीखी बहस भी चर्चा में रही, जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि कुनिका ने उनकी मां पर टिप्पणी कर दी थी। ऐसे में एक्स-बॉयफ्रेंड वाले बयान ने तो जैसे आग में घी डालने का काम किया है।
वीकेंड का वार का ट्विस्ट
इसी बीच दर्शकों का ध्यान अब वीकेंड का वार पर है। लेकिन इस बार होस्टिंग सलमान खान नहीं करेंगे। उनकी जगह अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला मंच संभालेंगे। दर्शक भी उत्सुक हैं कि क्या तान्या से उनके इस चौंकाने वाले बयान पर वीकेंड एपिसोड में सवाल-जवाब होंगे। वहीं इस हफ्ते आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया नॉमिनेशन में हैं और इनमें से किसी एक को घर से बाहर होना होगा।

Trending Videos
एक्स-बॉयफ्रेंड पर तान्या का खुलासा
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में जब शहनाज गिल के भाई और कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा अपने मजेदार शायरियों से माहौल हल्का कर रहे थे, तो तान्या भी इसमें शामिल हुईं। उन्होंने भी एक शायरी सुनाई, जिसके बाद शहबाज ने उनसे सीधा सवाल किया कि क्या वह अब भी अपने एक्स से प्यार करती हैं। इस पर तान्या ने साफ कहा कि वह अब किसी भी पुराने रिश्ते में नहीं फंसी हैं, लेकिन इसके बाद जो राज उन्होंने खोला, उसने सभी को हैरान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: दिल्ली हाईकोर्ट का ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर बड़ा फैसला, AI जनरेटेड कंटेंट पर लगाई रोक
तान्या ने इशारों में एक्स बॉयफ्रेंड का किया खुलासा
तान्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड आज भी छुपकर उनसे मिलने आता है और आइने में उन्हें अपना नहीं बल्कि उसी का चेहरा दिखाई देता है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने आगे जोड़ा कि दुनिया ने चाहे उनके रिश्ते को गलत कहा हो, लेकिन पूरा देश मानता है कि उनके जैसा विधायक कोई नहीं है। इस बयान ने अब दर्शकों को चौंका दिया। जब शहबाज ने दोबारा पूछा कि क्या सच में उनके एक्स बॉयफ्रेंड विधायक हैं, तो तान्या ने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया और बस शर्माते हुए चुप रह गईं।
पहले भी रही हैं चर्चा में
तान्या मित्तल इससे पहले भी खबरों में रही हैं। कभी 150 बॉडीगार्ड्स होने की बात कहकर तो कभी अपने घर में कपड़ों के लिए अलग फ्लोर होने का दावा कर वह इंटरनेट पर मीम्स का हिस्सा बनीं। हाल ही में उनकी कुनिका सदानंद से तीखी बहस भी चर्चा में रही, जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि कुनिका ने उनकी मां पर टिप्पणी कर दी थी। ऐसे में एक्स-बॉयफ्रेंड वाले बयान ने तो जैसे आग में घी डालने का काम किया है।
वीकेंड का वार का ट्विस्ट
इसी बीच दर्शकों का ध्यान अब वीकेंड का वार पर है। लेकिन इस बार होस्टिंग सलमान खान नहीं करेंगे। उनकी जगह अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला मंच संभालेंगे। दर्शक भी उत्सुक हैं कि क्या तान्या से उनके इस चौंकाने वाले बयान पर वीकेंड एपिसोड में सवाल-जवाब होंगे। वहीं इस हफ्ते आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया नॉमिनेशन में हैं और इनमें से किसी एक को घर से बाहर होना होगा।