8 Years of Demonetisation: नोटबंदी का बॉक्स ऑफिस पर कितना पड़ा असर? लागत से एक तिहाई ही कमा पाई यह फिल्म
नोटबंदी के एलान का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा था। घोषणा के तीन दिन बाद शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को तीन फिल्में रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं।
विस्तार
तारीख: आठ नवंबर 2016
समय: रात आठ बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए नोटबंदी का एलान कर दिया। इस एलान के तहत देश में अगले चार घंटे बाद यानी आठ नवंबर की रात 12 बजे के बाद से पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों चलन से बाहर होने वाले थे। इस एलान का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा। घोषणा के तीन दिन बाद शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को तीन फिल्में रिलीज हुईं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ये फिल्में थीं- 'डोंगरी का राजा', 'इश्क जुनून' और फरहान अख्तर की 'रॉक ऑन 2'।
मात्र 15.70 करोड़ ही कमा पाई रॉक ऑन 2
रॉक ऑन 2 के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह नोटबंदी मानी जाती है। शुरुआत में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टालने के बारे में भी सोचा। चूंकि यह पहले ही खाड़ी देशों में रिलीज हो चुकी थी, ऐसे में पायरेसी को बढ़ावा मिलने का खतरा था। आखिरकार मेकर्स ने फिल्म को तय तारीख पर ही रिलीज किया। नतीजा यह रहा कि 45 करोड़ में बनी फिल्म रॉक ऑन 2 बॉक्स ऑफिस पर मात्र 15 करोड़ 70 लाख रुपए कमा पाई।
पहले पार्ट ने जीता था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
2016 से आठ साल पहले रिलीज हुआ इस फिल्म का पहला पार्ट 'रॉक ऑन' सिर्फ आठ करोड़ रुपये में बना था। उस फिल्म ने 36 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे।
दूसरी फिल्मों का हाल और भी ज्यादा बुरा रहा
रॉक ऑन 2 के साथ रिलीज हुईं बाकी दो फिल्मों डोंगरी का राजा और इश्क जुनून का हाल तो और भी बुरा रहा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित रॉय स्टारर डोंगरी का राजा का लाइफटाइम कलेक्शन 30 लाख रहा, वहीं इश्क जुनून का लाइफटाइम कलेक्शन मात्र चार लाख रुपये ही रहा।
इन दो फिल्मों ने रिलीज टाली, फिर भी फ्लॉप रहीं
11 नवंबर 2016 को ही दो और फिल्में सांसें और 30 मिनट भी रिलीज होनी थीं, जिन्हें टाल दिया गया। हालांकि, इससे फिल्मों की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा। नोटबंदी के दो हफ्ते बाद 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सांसें ने जहां 2 करोड़ 5 लाख ही कमाए, वहीं नौ दिसंबर 2016 को रिलीज हुई फिल्म 30 मिनट तो मात्र तीन लाख रुपये ही कमा पाई।
फोर्स 2 और तुम बिन 2 भी फ्लॉप रहीं
नोटबंदी का असर सिर्फ 11 नवंबर को रिलीज हुई फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके अगले हफ्ते यानी 18 नवंबर को रिलीज हुई दो फिल्में भी फ्लॉप रहीं। ये फिल्में थीं तुम बिन 2 और फोर्स 2। तुम बिन 2 की कुल कमाई 4 करोड़ 42 लाख रही। वहीं, जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों से सजी फिल्म फोर्स 2 भी सिर्फ 35 करोड़ 74 लाख रुपये ही कमा सकी।
डियर जिंदगी रही पहली हिट, दंगल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नोटबंदी के बाद रिलीज हुई पहली हिट फिल्म आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर डियर जिंदगी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 135.47 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा उसी दौर में रिलीज हुईं ‘कहानी 2’ ने 52.21 करोड़ रुपये और ‘बेफिक्रे’ ने दुनियाभर में 99.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
साल के अंत में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2,160 करोड़ रुपये कमाए थे। यह बॉलीवुड की सबसे ज्सादा कमाई करने वाली फिल्म है।
अब जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज के बारे में जिनकी कहानी कालाधन, नोटबंदी या उससे जुड़े मुद्दे पर आधारित रहीं।
1. जाली नोट (1960)
देव आनंद और मधुबाला स्टारर इस फिल्म की कहानी दिनेश नाम के एक सीआईडी इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे जाली नोटों के चलन को रोकने का काम मिला है।
2. शिवाजी: द बॉस (2007)
रजनीकांत स्टारर यह फिल्म एक ऐसे कारोबारी की कहानी बयां करती है, जो देश में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश करता है। यह विमुद्रीकरण की प्रक्रिया को दर्शाने वाली पहली भारतीय फिल्म भी है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
3. स्पेशल 26 (2013)
अक्षय कुमार और अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गिरोह पर आधारित थी, जो सीबीआई अफसर बनकर काला धन छिपाकर रखने वाले नेता और व्यापारियों को लूटते हैं। यह फिल्म काफी चर्चित रही।
4. पुथन पनम (2017)
ममूटी स्टारर इस मलयालम फिल्म की कहानी एक ऐसे अंडरवर्ल्ड डॉन की है, जिसकी जिंदगी नोटबंदी के बाद बदल जाती है।
5. चोक्ड (2020)
सैयामी खेर स्टारर इस सीरीज की कहानी नोटबंदी पर ही बेस्ड थी, जिसमें एक बैंक कैशियर को अपने घर की किचन सिंक में कैश छुपा हुआ मिलता है।
शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और राशि खन्ना स्टारर इस सीरीज की कहानी एक नकली नोट बनाने वाले आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह सीरीज भी चर्चा में रही।