सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?

8 Years of Demonetisation: नोटबंदी का बॉक्स ऑफिस पर कितना पड़ा असर? लागत से एक तिहाई ही कमा पाई यह फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Fri, 08 Nov 2024 02:59 PM IST
सार

नोटबंदी के एलान का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा था। घोषणा के तीन दिन बाद शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को तीन फिल्में रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं।

विज्ञापन
8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फोर्स 2- रॉक ऑन 2- तुम बिन 2 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

तारीख: आठ नवंबर 2016 
समय: रात आठ बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए नोटबंदी का एलान कर दिया। इस एलान के तहत देश में अगले चार घंटे बाद यानी आठ नवंबर की रात 12 बजे के बाद से पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों चलन से बाहर होने वाले थे। इस एलान का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा। घोषणा के तीन दिन बाद शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को तीन फिल्में रिलीज हुईं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ये फिल्में थीं- 'डोंगरी का राजा', 'इश्क जुनून' और फरहान अख्तर की 'रॉक ऑन 2'।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
रॉक ऑन 2 की स्टारकास्ट - फोटो : ट्विटर @RockOn2TheFilm

मात्र 15.70 करोड़ ही कमा पाई रॉक ऑन 2 
रॉक ऑन 2 के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह नोटबंदी मानी जाती है। शुरुआत में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टालने के बारे में भी सोचा। चूंकि यह पहले ही खाड़ी देशों में रिलीज हो चुकी थी, ऐसे में पायरेसी को बढ़ावा मिलने का खतरा था। आखिरकार मेकर्स ने फिल्म को तय तारीख पर ही रिलीज किया। नतीजा यह रहा कि 45 करोड़ में बनी फिल्म रॉक ऑन 2 बॉक्स ऑफिस पर मात्र 15 करोड़ 70 लाख रुपए कमा पाई।

पहले पार्ट ने जीता था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 
2016 से आठ साल पहले रिलीज हुआ इस फिल्म का पहला पार्ट 'रॉक ऑन' सिर्फ आठ करोड़ रुपये में बना था। उस फिल्म ने 36 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे।

दूसरी फिल्मों का हाल और भी ज्यादा बुरा रहा  
रॉक ऑन 2 के साथ रिलीज हुईं बाकी दो फिल्मों डोंगरी का राजा और इश्क जुनून का हाल तो और भी बुरा रहा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित रॉय स्टारर डोंगरी का राजा का लाइफटाइम कलेक्शन 30 लाख रहा, वहीं इश्क जुनून का लाइफटाइम कलेक्शन मात्र चार लाख रुपये ही रहा। 

इन दो फिल्मों ने रिलीज टाली, फिर भी फ्लॉप रहीं 
11 नवंबर 2016 को ही दो और फिल्में सांसें और 30 मिनट भी रिलीज होनी थीं, जिन्हें टाल दिया गया। हालांकि, इससे फिल्मों की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा। नोटबंदी के दो हफ्ते बाद 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सांसें ने जहां 2 करोड़ 5 लाख ही कमाए, वहीं नौ दिसंबर 2016 को रिलीज हुई फिल्म 30 मिनट तो मात्र तीन लाख रुपये ही कमा पाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फोर्स 2 और तुम बिन 2 एक ही दिन रिलीज हुई थीं - फोटो : ट्विटर

फोर्स 2 और तुम बिन 2 भी फ्लॉप रहीं 
नोटबंदी का असर सिर्फ 11 नवंबर को रिलीज हुई फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके अगले हफ्ते यानी 18 नवंबर को रिलीज हुई दो फिल्में भी फ्लॉप रहीं। ये फिल्में थीं तुम बिन 2 और फोर्स 2। तुम बिन 2 की कुल कमाई 4 करोड़ 42 लाख रही। वहीं, जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों से सजी फिल्म फोर्स 2 भी सिर्फ 35 करोड़ 74 लाख रुपये ही कमा सकी।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फिल्म दंगल साल 2016 की और बॉलीवुड की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है - फोटो : ट्विटर @BeingSalmanKhan

डियर जिंदगी रही पहली हिट, दंगल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 
नोटबंदी के बाद रिलीज हुई पहली हिट फिल्म आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर डियर जिंदगी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 135.47 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा उसी दौर में रिलीज हुईं ‘कहानी 2’ ने  52.21 करोड़ रुपये और ‘बेफिक्रे’ ने दुनियाभर में  99.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
साल के अंत में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2,160 करोड़ रुपये कमाए थे। यह बॉलीवुड की सबसे ज्सादा कमाई करने वाली फिल्म है।

अब जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज के बारे में जिनकी कहानी कालाधन, नोटबंदी या उससे जुड़े मुद्दे पर आधारित रहीं।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
देव आनंद और मधुबाला - फोटो : ट्विटर @ShemarooEnt

1. जाली नोट (1960) 
देव आनंद और मधुबाला स्टारर इस फिल्म की कहानी दिनेश नाम के एक सीआईडी इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे जाली नोटों के चलन को रोकने का काम मिला है।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फिल्म शिवाजी: द बॉस के डायरेक्टर शंकर के साथ रजनीकांत (दाएं) - फोटो : ट्विटर @shankarshanmugh

2. शिवाजी: द बॉस (2007) 
रजनीकांत स्टारर यह फिल्म एक ऐसे कारोबारी की कहानी बयां करती है, जो देश में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश करता है। यह विमुद्रीकरण की प्रक्रिया को दर्शाने वाली पहली भारतीय फिल्म भी है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फिल्म स्पेशल 26 के एक सीन में अनुपम खेर और अक्षय कुमार - फोटो : ट्विटर @AnupamPKher

3. स्पेशल 26 (2013) 
अक्षय कुमार और अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गिरोह पर आधारित थी, जो सीबीआई अफसर बनकर काला धन छिपाकर रखने वाले नेता और व्यापारियों को लूटते हैं। यह फिल्म काफी चर्चित रही।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
ममूटी स्टारर फिल्म पुथन पनम का पोस्टर - फोटो : ट्विटर @ForumReelz

4. पुथन पनम (2017)  
ममूटी स्टारर इस मलयालम फिल्म की कहानी एक ऐसे अंडरवर्ल्ड डॉन की है, जिसकी जिंदगी नोटबंदी के बाद बदल जाती है।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
फिल्म चोक्ड के एक सीन में सैयामी खेर - फोटो : ट्विटर @roshanmathew22

5. चोक्ड (2020) 
सैयामी खेर स्टारर इस सीरीज की कहानी नोटबंदी पर ही बेस्ड थी, जिसमें एक बैंक कैशियर को अपने घर की किचन सिंक में कैश छुपा हुआ मिलता है।

8 Years of Demonetisation: How demonetisation affect box office?
वेब सीरीज फर्जी में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति लीड रोल में थे - फोटो : ट्विटर @jc_writes_
6. फर्जी (2023)  
शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और राशि खन्ना स्टारर इस सीरीज की कहानी एक नकली नोट बनाने वाले आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह सीरीज भी चर्चा में रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed