क्या आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी से रचा ली शादी? नए घर में रहेगा कपल; मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोले- 'पागलपन है'
Aamir Khan On Wedding Gauri Sprat: आमिर खान ने बीते वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से फैंस को रूबरू कराया था। अक्सर दोनों की शादी को लेकर सवाल किया जाता है। इस पर आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है।
विस्तार
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'हैप्पी पटेल' को लेकर सुर्खियों में हैं। वीर दास निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस किया है और उनका कैमियो रोल भी है। इसके अलावा वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में हैं। बीते साल अपने जन्मदिन के अवसर पर आमिर ने मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की मुलाकात फैंस से कराई। अब हाल ही में उन्होंने नए घर में साथ रहने का फैसला लिया है। साथ ही शादी पर भी दिलचस्प खुलासा किया है।
नए आशियाने में शिफ्ट हुए आमिर खान और गौरी
अक्सर फैंस सवाल करते हैं कि क्या आमिर खान और गौरी स्प्रैट ने शादी कर ली है? या दोनों कब शादी करेंगे? इस तरह सवालों का जवाब देते हुए आमिर ने चुप्पी तोड़ी है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि वे गौरी से पहले ही दिल में शादी कर चुके हैं। आमिर खान और गौरी मुंबई में नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।
कहा- 'मैंने दिल से शादी कर ली है'
आमिर खान और गौरी स्प्रैट काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2025 में आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया। गौरी मूल रूप से बंगलूरू की रहने वाली हैं। मगर, हाल ही में वे और आमिर खान मुंबई में नए घर में शिफ्ट हुए हैं। आमिर ने गौरी के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि वे उन्हें लेकर काफी सीरियस हैं और उन्होंने गौरी को अपनी पत्नी मान लिया है। हालांकि, फिलहाल शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है।
आमिर क्यों बोले- 'यह पागलपन है'
आमिर खान ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, 'गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और हमारा रिश्ता बेहद मजबूत है। हम कमिटेड हैं। हम पार्टनर हैं। हम साथ हैं। शादी की बात करें तो अपने दिल में मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं। शादी को औपचारिक रूप देना है या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा। नए घर में साथ रहने की बात पर आमिर खान ने कहा 'ये सब (शिफ्टिंग) मेरी फिल्म 'हैप्पी पटेल' की रिलीज के ठीक बीच में हो रहा है। तो ये बिल्कुल पागलपन है'।
क्या करती हैं गौरी स्प्रैट?
आमिर खान और गौरी करीब दो दशक से एक-दूसरे को जानते हैं। कोई डेढ़ साल पहले इनकी दोबारा मुलाकात हुई थी। गौरी एक छह वर्षीय बेटे की मां हैं। फिलहाल वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ काम करती हैं। आमिर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उनके और रीना के दो बच्चे- बेटा जुनैद और बेटी आयरा हैं। दूसरी शादी किरण राव से हुई। किरण और आमिर का एक बेटा आजाद है। रीना और किरण से आमिर खान का तलाक हो चुका है।