सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   abhishek kumar reveal munawar faruqui ex girlfriend Nazila messaged after bigg boss 17 finale in interview

Bigg Boss 17: फिनाले के बाद नजीला ने किया था अभिषेक को मैसेज, मुनव्वर को लेकर किए बड़े खुलासे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: यशी पाल Updated Sat, 03 Feb 2024 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

एक बातचीत के दौरान अभिषेक ने शो में मुनव्वर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। वहीं, उन्होंने खुलासा किया कि मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने उन्हें फिनाले के बाद मैसेज किया था।

abhishek kumar reveal munawar faruqui ex girlfriend Nazila messaged after bigg boss 17 finale in interview
अभिषेक कुमार - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का 28 जनवरी को समापन हो गया है। मजबूत कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को पछाड़ते हुए मुनव्वर फारुकी शो के विजेता बने। इस शो में अभिषेक कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और घरवालों के साथ लड़ाई-झगड़ों को लेकर खूब चर्चा में रहे। वहीं, अब हाल ही में एक बातचीत के दौरान अभिषेक ने शो में मुनव्वर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। वहीं, उन्होंने खुलासा किया कि मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने उन्हें फिनाले के बाद मैसेज किया था।
loader
Trending Videos


फिनाले के बाद नाजिला का आया था मैसेज 
अभिषेक कुमार ने खुलासा किया कि बिग बॉस 17 के फिनाले के बाद नजीला ने उन्हें मैसेज किया और शो में उनके लिए स्टैंड लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'बिग बॉस फिनाले के बाद मेरे पास नाजिला का मैसेज आया था। उन्होंने शो में उनका स्टैंड लेने के लिए मुझे धन्यवाद दिया।' अभिषेक ने आगे मुनव्वर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने शो में उन लोगों का नाम न लेने के लिए कहा था, जो शो में नहीं थे। हालांकि, वे चाहते थे कि उन लोगों के बारे में बात की जाए, जो शो में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Poonam Pandey: 'पुनर्जन्म मुबारक हो! 'पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकत अच्छी नहीं', बोले कॉमेडियन सुनील पाल

अंकिता मेरी तरह ही थीं पजेसिव 
अभिषेक ने शो में अंकिता लोखंडे के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'अंकिता और मेरा स्वभाव एक जैसा है। वे भी मेरी तरह ही पजेसिव थीं, इसलिए मैंने कभी उनसे दोस्ती नहीं की। दोनों के बीच लड़ाई होने से बेहतर है कि हम एक-दूसरे को नजरअंदाज करें, लेकिन अंत में हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

मेरे अच्छे दोस्त हैं मुनव्वर
बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ने डोंगरी का चक्कर लगाया, जहां उन्होंने अपने फैंस से अभिषेक का सिग्नेचर स्टेप करवाया था। इस पर अभिषेक ने कहा, 'मुनव्वर को यह करते देख मेरी आंखों में आंसू आ गए और उनके प्रति मेरा दिल पिघल गया।' उन्होंने आगे मुनव्वर के साथ दोस्ती के बारे में बात की। अभिषेक ने बताया, 'उस घर में किसी पर भी भरोसा करना बहुत मुश्किल है। मुनव्वर मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं उनके लिए स्टैंड लेता था, लेकिन शुरुआत में उन्होंने कभी मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया। मुझे इस बात का बुरा भी लगा। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ और ईशा-समर्थ घटना के दौरान, वे मेरे साथ खड़े रहे।'

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Alive: पूनम पांडे की मौत की खबर निकला पब्लिसिटी स्टंट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed