{"_id":"67864746cceb72b10a0ad091","slug":"actors-whose-films-released-after-their-death-satish-kaushik-emergency-sridevi-rishi-kapoor-2025-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood: ऋषि कपूर से लेकर श्रीदेवी तक, निधन के बाद रिलीज हुई इन सितारों की फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood: ऋषि कपूर से लेकर श्रीदेवी तक, निधन के बाद रिलीज हुई इन सितारों की फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 14 Jan 2025 05:01 PM IST
सार
Bollywood: बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों की फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई हैं। अब इस सूची में सतीश कौशिक का नाम भी जुड़ने जा रहा है।
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म में कई दिग्गज सितारे भी नजर आने वाले हैं, जिनमें दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी शामिल हैं। फिल्म में वह जगजीवन राम की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको उन मशहूर सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आखिरी फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुईं।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे। अपनी बीमारी से जूझने के दौरान उन्होंने फिल्म 'शर्माजी नमकीन' साइन की थी। उन्होंने इस फिल्म के कुछ हिस्से भी शूट किए थे, लेकिन 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर का यह किरदार फिल्म में अधूरा रह गया, जिसे बाद में अभिनेता परेश रावल ने पूरा किया। इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : इंस्टाग्राम @ sushantsinghrajput
सुशांत सिंह राजपूत
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके फैंस के लिए एक बहुत ही दर्दनाक घटना थी। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी। उनकी मृत्यु के बाद यह फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटली रिलीज की गई। इस फिल्म ने न केवल सुशांत के फैंस का दिल जीता, बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़े। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना सांघी ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
4 of 6
श्रीदेवी
- फोटो : इंस्टाग्राम @sridevi.kapoor
श्रीदेवी
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्रियों में श्रीदेवी का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। उनका निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ। वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं, लेकिन वहीं पर उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया था। यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था।
विज्ञापन
5 of 6
स्मिता पाटिल
- फोटो : इंस्टाग्राम
स्मिता पाटिल
स्मिता पाटिल के अभिनय कला का कोई सानी नहीं था। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं। वह 1986 में बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के दो हफ्ते बाद 13 दिसंबर को दुनिया से अलविदा कह गईं। उनकी आखिरी फिल्म 'गलियों के बादशाह' थी, जो उनके निधन के तीन साल बाद 17 मार्च 1989 को रिलीज हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।