अरिजीत सिंह की प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बाद विशाल ददलानी का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'सफलता शांति संतोष...'
Vishal Dadlani Post: गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने सफलता और जीवन जीने के तरीके पर एक खास संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने यह संदेश अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिग के बाद आखिर क्यों लिखा है?
विस्तार
गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अपने जीवन के अनुभवों से सीखी बातें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साझा की हैं। उन्होंने बताया कि सफलता से शांति या खुशी की गारंटी नहीं मिलती है।
विशाल का पोस्ट
विशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक खास सलाह देते हुए लिखा, 'कुछ सीखा? सफलता शांति या संतोष की गारंटी नहीं देती। पैसा और ताकत सुरक्षा की गारंटी नहीं देते। जीवन अजीब है और छोटा है। खुद से झूठ बोलने में एक पल भी मत बर्बाद करो। किसी और की तरह बनने की कोशिश मत करो। खुलकर जियो बस यही मेरी सबसे अच्छी सलाह है।' कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे पास सच में सिर्फ 'अभी' का वह छोटा सा हिस्सा है जो यादों और उम्मीदों के बीच है।'
View this post on Instagram
अरिजीत सिंह की प्लेबैक सिंगिग से संन्यास की घोषणा
गायक अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की खबर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को संदेश दिया और कई साल से मिले प्यार के लिए शुक्रिया कहा। अरिजीत ने लिखा, 'नमस्कार, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने साल तक मुझे सुनने और प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।' उन्होंने 'तुम ही हो', 'चन्ना मेरेया', 'अगर तुम साथ हो', 'राबता', 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'तेरा यार हूं मैं' जैसे कई मशहूर गाने गाए हैं।
View this post on Instagram
विशाल ददलानी बॉलीवुड में विशाल-शेखर की जोड़ी के रूप में मशहूर हैं। वे एक बड़े गायक भी हैं। उन्होंने 'ओम शांति ओम', 'अंजना अंजानी', 'दोस्ताना', 'आई हेट लव स्टोरी', 'बैंग बैंग', 'सुल्तान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बेफिकरे' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के लिए संगीत बनाया है। इसके अलावा उन्होंने 'धूम अगेन', 'कुर्बान हुआ', 'जी ले ज़रा', 'मरजाइयां', 'आई फील गुड', 'जब मिला तू', 'तू मेरी', 'स्वैग से स्वागत', 'बाला' और 'खुदा हाफिज' जैसे गाने खुद गाए हैं।
यह भी पढ़ें: 'आवाज कहां तक गई...', सनी देओल ने वीडियो शेयर कर किया फैंस का शुक्रिया; सेलेब्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स