सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   After Sidhu Moose Wala Punjabi Singer Alfaaz Attacked By Goons Honey Singh Shares Post

Singer Alfaaz: पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला, हनी सिंह ने पोस्ट साझा कर दी यह प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 02 Oct 2022 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार

अल्फाज पर अटैक की जानकारी हनी सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्फाज को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में आज लाया गया है।

After Sidhu Moose Wala Punjabi Singer Alfaaz Attacked By Goons Honey Singh Shares Post
सिंगर अल्फाज पर हुआ हमला, हनी सिंह ने दी जानकारी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे से फैंस अभी उबरे भी नहीं कि पंजाबी इंडस्ट्री से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक और पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना कल शनिवार रात की है। पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर अल्फाज पर जानलेवा अटैक हुआ है। इस बात की जानकारी यो यो हनी सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्फाज को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में आज लाया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

खतरे से बाहर सिंगर
हनी सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। अच्छी बात यह है कि अल्फाज के हमलावर को पकड़ लिया गया है। यह जानकारी भी हनी सिंह ने साझा की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अल्फाज खतरे से बाहर हैं। आपको बता दें कि अल्फाज पर हुए हमले की जानकारी हनी सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की। उन्होंने अल्फाज की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सिंगर जख्मी हालत में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है। देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है। इसके साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया। जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं। आप प्लीज उसके लिए दुआ करें।'

विज्ञापन
विज्ञापन

मोहाली पुलिस को कहा शुक्रिया
इसके बाद हनी सिंह ने एक और पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट से साझा किया है। इसमें उन्होंने मोहाली पुलिस का आभार जताया है। साथ ही यह जानकारी दी है कि अल्फाज अब खतरे से बाहर हैं। हनी सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मोहाली पुलिस को खासतौर पर धन्यवाद, जिसने हमलावरों को पकड़ लिया। हमलावरों ने कल रात टैम्पो ट्रैवलर से अल्फाज पर हमला किया था।' साथ ही हनी सिंह ने लिखा है, 'अल्फाज अब खतरे से बाहर है।'


 

यह था पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फाज और उनके साथी शनिवार देर रात खाना खाने के लिए मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर लड़ाई चल रही थी। इसके बाद वह कस्टमर वहां से गाड़ी भगाने लगा तो पंजाबी सिंगर अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए। गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों की तरफ से पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है। मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed