प्रियंका चोपड़ा ने किया 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स का वेलकम, जानिए कौन सा सोशल मीडिया किया ज्वाइन
Priyanka Chopra Welcomes Frank E. Flowers: प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म 'द ब्लफ' का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। वहीं आज प्रियंका ने 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स का स्वागत इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है।
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई फ्लावर्स के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही प्रियंका ने फ्रैंक के लिए एक वेलकम नोट भी लिखा है।
प्रियंका का पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आगामी एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। प्रियंका ने फ्रैंक ई. फ्लावर्स के साथ एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें प्रियंका फ्लाइंग किस करती नजर आ रही हैं और फ्रैंक उनके साथ सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर शायद 'द ब्लफ' की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक आपका इंस्टाग्राम पर स्वागत है।'
19वीं सदी के कैरिबियाई परिवेश पर आधारित एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' में प्रियंका चोपड़ा एक पूर्व समुद्री डाकू, एर्सेल 'ब्लडी मैरी' बॉडेन की भूमिका में हैं। फिल्म 'द ब्लफ' का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लावर्स ने किया है। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और टेमुएरा मॉरिसन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे मिले नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन, वायरल वीडियो में दिखी कपल की लव स्टोरी