‘विदेशों से भी आ रहे फोन’, ओटीटी रिलीज के बाद ‘हक’ की हो रही तारीफ पर निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने दी प्रतिक्रिया
Suparn Verma On Haq Ott Release: बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रहने वाली ‘हक’ ओटीटी पर लगातार प्रशंसाएं बटोर रही है। अब फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं पर निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ जबसे ओटीटी पर रिलीज हुई है, लगातार प्रशंसा बटोर रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब ओटीटी रिलीज के बाद फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रशंसा पर फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से ही इसका आभास था।
नाइजीरिया-कनाडा से आ रहे फोन
फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया पर खुशी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि ओटीटी पर आते ही 'हक' को एक बड़ी सफलता मिलेगी। लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया तो बस, मतलब कभी-कभी आप सुनामी की उम्मीद करते हैं। लेकिन आपको अंदाजा नहीं होता कि यह कितनी बड़ी सुनामी होगी। मुझे नाइजीरिया और कनाडा से फोन आ रहे हैं और यह अरब देशों और हमारे सभी पड़ोसी देशों, जैसे श्रीलंका और नेपाल हर जगह नंबर 1 फिल्म के रूप में ट्रेंड कर रही है। हर दिन मुझे लगभग 200 संदेश, कॉल और डीएम मिल रहे हैं, तो यह वाकई अविश्वसनीय है। आलिया भट्ट ने भी यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह बहुत पसंद आई।
जानबूझकर यामी के किरदार को बनाया प्रभावशाली
निर्देशक ने आगे कहा कि हमने 'हक' में यामी गौतम के किरदार को जानबूझकर इतना प्रभावशाली बनाया, ताकि दर्शकों से जुड़ाव महसूस हो सके। हमने शाज़िया बानू के किरदार को जानबूझकर एक मौलवी की बेटी के रूप में दिखाया, जो शायद बहुत पढ़ी-लिखी नहीं थी, लेकिन कुरान की उसे पूरी जानकारी थी। मुझे लगता है कि यही बात हर समुदाय के दर्शकों के दिलों को छू गई। क्योंकि आस्था हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है और आस्था एक बहुत ही निजी मामला है। जैसे ही कोई तीसरा व्यक्ति आपकी आस्था की व्याख्या करने लगता है, उसमें उस व्यक्ति की आवाज या लहजे का रंग आ जाता है। फिर उसके दुरुपयोग या गड़बड़ी की गुंजाइश भी बढ़ जाती है। हमने इसे सदियों से देखा है।
यह खबर भी पढ़ेंः 7वीं कक्षा में महिला रिश्तेदार ने किया यौन शोषण, टीचर से हुआ पहला प्यार; फिल्मी है पीयूष मिश्रा की कहानी
बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी ‘हक’
‘हक’ शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है। फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन जबसे ओटीटी पर रिलीज हुई है, तबसे फिल्म को जबरदस्त सराहना मिल रही है।