हेमा मालिनी ने सनी देओल के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं धरम जी के बेटों के बेहद करीब...'
Hema Malini: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी देओल के बीच अनबन की अफवाहों को खारिज कर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने परिवार के आपसी संबंधों और सनी द्वारा धर्मेंद्र की विरासत को आगे बढ़ाने की योजनाओं के बारे में बात की।
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उनके निधन के बाद देओल परिवार के रिश्तों पर लोगों की नजर टिक गई। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सनी देओल और बॉबी देओल (जो उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं) के साथ कथित अनबन की अफवाहों पर खुलकर बात की है।
कैसा है धर्मेंद्र के दोनों बेटों संग हेमा का रिश्ता?
धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद सनी और बॉबी ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में प्रार्थना सभा रखी। उसी दिन हेमा ने अपने घर पर गीता पाठ करवाया। दो हफ्ते बाद उन्होंने दिल्ली में अलग से एक प्रार्थना सभा आयोजित की। इससे परिवार में एकता को लेकर बातें होने लगीं। इन अफवाहों पर हेमा मालिनी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सनी और बॉबी के साथ मेरा रिश्ता हमेशा बहुत अच्छा और प्यार भरा रहा है। आज भी वैसा ही है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग हमारे बीच कुछ गड़बड़ क्यों सोचते हैं। लोग बस गपशप करना चाहते हैं। मुझे उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? कोई सफाई देना जरूरी नहीं है? ये हमारी निजी जिंदगी है। हम सब बहुत खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।'
धर्मेंद्र की याद में बनेगा संग्रहालय
हेमा ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि सनी देओल अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र की याद में एक संग्रहालय बनाने की योजना बना रहे हैं। हेमा ने यह भी बताया कि सनी जो भी काम अपने पिता को लेकर करेंगे, उन्हें जरूर बताएंगे। फिर सब मिलकर सलाह लेंगे और उसे पूरा करेंगे।
सनी और बॉबी ने हाल ही में धर्मेंद्र के निधन के बाद पिता की याद में दिल्ली में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। यह प्रार्थना सभा डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हुई। मुंबई वाली प्रार्थना सभा में सलमान खान, रेखा, विद्या बालन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी कई बड़ी हस्तियां आईं। सभा के दौरान हेमा भावुक हो गईं और उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स का वेलकम, जानिए कौन सा सोशल मीडिया किया ज्वाइन