सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hema Malini shuts down the rumours of a rift between her and Dharmendra sons sunny and bobby deol

हेमा मालिनी ने सनी देओल के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं धरम जी के बेटों के बेहद करीब...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 13 Jan 2026 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Hema Malini: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी देओल के बीच अनबन की अफवाहों को खारिज कर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने परिवार के आपसी संबंधों और सनी द्वारा धर्मेंद्र की विरासत को आगे बढ़ाने की योजनाओं के बारे में बात की।

Hema Malini shuts down the rumours of a rift between her and Dharmendra sons sunny and bobby deol
हेमा मालिनी और देओल परिवार - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उनके निधन के बाद देओल परिवार के रिश्तों पर लोगों की नजर टिक गई। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सनी देओल और बॉबी देओल (जो उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं) के साथ कथित अनबन की अफवाहों पर खुलकर बात की है।

Trending Videos

कैसा है धर्मेंद्र के दोनों बेटों संग हेमा का रिश्ता?
धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद सनी और बॉबी ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में प्रार्थना सभा रखी। उसी दिन हेमा ने अपने घर पर गीता पाठ करवाया। दो हफ्ते बाद उन्होंने दिल्ली में अलग से एक प्रार्थना सभा आयोजित की। इससे परिवार में एकता को लेकर बातें होने लगीं। इन अफवाहों पर हेमा मालिनी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सनी और बॉबी के साथ मेरा रिश्ता हमेशा बहुत अच्छा और प्यार भरा रहा है। आज भी वैसा ही है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग हमारे बीच कुछ गड़बड़ क्यों सोचते हैं। लोग बस गपशप करना चाहते हैं। मुझे उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? कोई सफाई देना जरूरी नहीं है? ये हमारी निजी जिंदगी है। हम सब बहुत खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

धर्मेंद्र की याद में बनेगा संग्रहालय
हेमा ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि सनी देओल अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र की याद में एक संग्रहालय बनाने की योजना बना रहे हैं। हेमा ने यह भी बताया कि सनी जो भी काम अपने पिता को लेकर करेंगे, उन्हें जरूर बताएंगे। फिर सब मिलकर सलाह लेंगे और उसे पूरा करेंगे। 

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा
सनी और बॉबी ने हाल ही में धर्मेंद्र के निधन के बाद पिता की याद में दिल्ली में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। यह प्रार्थना सभा डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हुई। मुंबई वाली प्रार्थना सभा में सलमान खान, रेखा, विद्या बालन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी कई बड़ी हस्तियां आईं। सभा के दौरान हेमा भावुक हो गईं और उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया 'द ब्लफ' के निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स का वेलकम, जानिए कौन सा सोशल मीडिया किया ज्वाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed