सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Dhurandhar 2 Vs Toxic Ram Gopal Varma hypes Dhuroxic Clash Yash Movie with Ranveer Singh

राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के क्लैश को लेकर किया पोस्ट, यश-रणवीर की फिल्म को लेकर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 13 Jan 2026 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Dhurandhar 2 vs Toxic: रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों की रिलीज के क्लैश को लेकर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। 

Dhurandhar 2 Vs Toxic Ram Gopal Varma hypes Dhuroxic Clash Yash Movie with Ranveer Singh
'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की थी। वहीं आज राम गोपाल वर्मा ने यश की फिल्म 'टॉक्सिक' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' की एक ही दिन में रिलीज को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। निर्देशक ने इसे 'धुरोक्सिक' नाम देते हुए दोनों फिल्मों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Trending Videos

कैसा होगा दो फिल्मों का टकराव?
राम गोपाल वर्मा ने रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर 2' और यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के बीच 19 मार्च 2026 को होने वाले बड़े बॉक्स ऑफिस टकराव पर अपनी राय दी है। उन्होंने एक्स पर अपनी राय शेयर की है। निर्देशक ने इसे मजेदार नाम दिया है- 'धुरोक्सिक'। निर्देशक ने लिखा कि यह सिर्फ दो फिल्मों की रिलीज का टकराव नहीं, बल्कि यह भारतीय सिनेमा का 'प्रलय का दिन' होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसी होगी 'धुरंधर 2'?
राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर 2' को लेकर लिखा, 'धुरंधर 2' एक यथार्थवादी (ultra-realistic) सिनेमा है। इसमें कहानी असली जिंदगी पर आधारित है। हिंसा इसलिए होती है क्योंकि जरूरत है, न कि सिर्फ दिखावे के लिए। हीरो एक आम इंसान है, जो वक्त आने पर गलती कर सकता है, घायल हो सकता है और हार भी सकता है। फिल्म दर्शकों को भावनाओं से जोड़ती है।'

'टॉक्सिक' को लेकर राय
वहीं कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'यह बहुत अवास्तविक (ultra-unrealistic) फिल्म है क्योंकि इसमें स्टाइल और कूलनेस पहले आती है और लॉजिक बाद में। हिंसा सिर्फ एटीट्यूड दिखाने के लिए है। हीरो बुलेटप्रूफ है, कभी हारता नहीं, दुनिया उसकी पूजा करती है। फिल्म दर्शकों को सिर्फ एक्साइटमेंट देना चाहती है, गहरी भावनाएं नहीं। कैमरा हीरो को भगवान जैसा दिखाने की कोशिश करता है।'

19 मार्च को होगा दोनों फिल्मों का फैसला
19 मार्च को 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' रिलीज के बाद कई सवालों का जवाब देंगी। राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'क्या आज भी लोग अंधेरे, स्लो-मोशन में चलने वाले हीरो को पसंद करेंगे? या फिर सिर्फ तमाशा दिखाने वाली हिंसा को लोग स्वीकार करेंगे?' उन्होंने आगे लिखा, 'दोनों फिल्में साथ देखना ऐसा होगा जैसे एक तरफ युद्ध का मैदान हो और दूसरी तरफ फैशन शूट। एक फिल्म (धुरंधर) दिल को छूती है और दूसरी (टॉक्सिक) सिर्फ कैमरे के लिए पोज देती है।'

सच्चाई और स्टाइल में किसकी होगी जीत?
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'दोनों फिल्मों के बीच जो टकराव है, वो सच्चाई और स्टाइल को लेकर है।' राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'इससे शायद दक्षिण भारतीय फिल्मों वाली 'नायक पूजा' (हीरो को भगवान बनाने की परंपरा) का अंत शुरू हो सकता है। दर्शक अब भगवान नहीं, बल्कि आम इंसान वाला हीरो चाहते हैं। या फिर उल्टा भी हो सकता है। यह तो 19 मार्च को ही पता चलेगा, जब 'धुरोक्सिक' का फैसला दर्शक करेंगे।'


यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने सनी देओल के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं धरम जी के बेटों के बेहद करीब...'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed