Lohri 2026: 'वीर जारा' से 'पटियाला हाउस' तक; इन फिल्मों में नजर आई है लोहड़ी के त्योहार की रौनक
Lohri Festival 2026: अक्सर फिल्मों में त्योहारों की रौनक देखने को मिलती है। होली, दिवाली हो या गणेश चतुर्थी; फेस्टिवल के रंग फिल्मों की चमक बढ़ा देते हैं। कई फिल्मों में लोहड़ी के पर्व की रौनक भी दिखी है।
विस्तार
आज मंगलवार 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है। लोहड़ी पंजाब और हरियाणा का प्रसिद्ध त्योहार है। इसमें गीतों का बड़ा महत्व है। इसमें लोग लोकगीत के साथ नृत्य करके इस पर्व को मनाते हैं। लोहड़ी की लोकप्रियता के चलते है यह त्योहार अब देश के करीब हर एक हिस्से में भी मनाया जाता है। यह त्योहार, दरअसल शरद ऋतु के खत्म होने और गर्मी के आगमन का प्रतीक है। कई फिल्मों में भी इस त्योहार की झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं।
वीर जारा
साल 2004 में आई फिल्म ‘वीर-जारा’ के शुरुआती सीन में लोहड़ी के पर्व की झलक है। उस सीन में जब शाहरुख खान, प्रीति जिंटा को गांव लेकर पहुंचते है तो वहां पर लोहड़ी का पारंपरिक उत्सव दिखाया गया है, इस फिल्म में गीत भी है ‘लो आ गई लोहड़ी वे’।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
शाहरुख खान और काजोल अभिनीत इस फिल्म में भी यह त्योहार दिखाया गया है। फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में लोहड़ी का सीन इंटरवल के बाद आता है, जब सभी परिवार वाले आग के चारों ओर बैठकर गाना गाते हैं।
यमला पगला दीवाना
साल 2011 में आई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में भी लोहड़ी का जश्न दिखा है, इस फिल्म में एक गाना है, जहां सब लोहड़ी मनाते हुए दिख रहे हैं। देओल परिवार साथ में त्योहार मनाते दिखा है।
पटियाला हाउस
साल 2011 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में भी लोहड़ी का जश्न दिखा है। यह सीन फिल्म के शुरुआत में ही आता है, जब पूरा परिवार इस त्यौहार को एक साथ सेलिब्रेट कर रहा होता है।
सन ऑफ सरदार
अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में भी इस त्योहार की झलक दिखी है। साल 2012 में आई इस फिल्म में अजय देवगन जब अपने गांव लौटते हैं तो सभी रंगीन ड्रेस में भांगड़ा कर रहे होते हैं।