कैसे मिले नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन, वायरल वीडियो में दिखी कपल की लव स्टोरी
Nupur Sanon-Stebin Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन और हिंदू, दोनों रीति-रिवाजों से शादी रचा ली है। शादी के बाद कपल के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
विस्तार
मॉडल नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। कपल ने उदयपुर में रॉयल अंदाज में शादी रचाई। सोशल मीडिया पर शादी से लेकर हल्दी, संगीत और कृति सेनन के डांस के कई वीडियो जमकर वायरल हुए। वहीं, आज एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नूपुर और स्टेबिन की लव स्टोरी दिखाई गई है।
क्या है इस वायरल वीडियो में खास?
हमसफर बन चुके नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में होस्ट ऑलमोस्ट आयुष (Aayush Kumar) नूपुर और स्टेबिन को स्टेज पर बुलाते हैं। स्टेज पर आते ही नूपुर "awwwww" मूवमेंट का इमोजी बनाती हैं। इसके बाद नूपुर पंजाबी स्टाइल में रंगी नजर आईं। स्टेज पर मौजूद नूपुर की दोस्त ने भी उनका साथ दिया और पंजाबी स्टाइल में आवाज निकाली। वहीं नूपुर की इस क्यूट हरकत पर उनके पति स्टेबिन तालियां बजाते नजर आए।
View this post on Instagram
नूपुर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति से शादी की है, जिसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। वहीं सोमवार को नूपुर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने हिंदू रस्मों से हुई शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। नूपुर ने इसके साथ कैप्शन लिखा, 'तू मेरे कल दा सुकून, ते अज्ज दा शुक्र।' उन्होंने ईविल आई इमोजी के साथ विवाह की तारीख मेंशन की 11.01.2026।
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने किया रोमांटिक डिनर, शेफ ने बताई उनकी पसंदीदा डिश