सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz

Akshay Kumar: मनोरंजन के साथ-साथ समाजिक संदेश देती हैं अक्षय कुमार की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भी रहीं धमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 09 Sep 2025 07:23 AM IST
विज्ञापन
सार

Akshay Kumar Birthday: अभिनेता अक्षय कुमार आज 09 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने एक्शन से लेकर, कॉमेडी तक तमाम अलग-अलग शैली की फिल्मों में अभिनय का दम दिखाया है। खिलाड़ी की कई फिल्में ऐसी हैं, जो समाज को संदेश देने वाली हैं। जानते हैं...

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्षय कुमार इंडस्ट्री के एक्शन स्टार्स में गिने जाते हैं। मगर, जब कॉमेडी की बात आती है तो उनकी अदाकारी ऐसी है कि दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएं। देशभक्ति की फिल्में करते वक्त भी वे जान लगा देते हैं और किरदार में ढल जाते हैं। 9 सितंबर, 1967 को जन्मे अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है।  फिल्म 'सौगंध' (1991) से करियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी ने कई ऐसी फिल्में भी सिनेप्रेमियों को दी हैं, जो सामाजिक संदेश देने वाली हैं। जानिए

loader
Trending Videos

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
फिर हेरा फेरी - फोटो : IMDb

हेरा फेरी (2000)
यह कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में बेरोजागारी और गरीबी जैसे विषय पर प्रकाश डाला। पैसे की तंगी से बचने के लिए तीन अलग-अलग लोग पैसा कमाने के लिए आसान तरीके अपनाते हैं। फिल्म सुपरहिट रही थी। यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस फिल्म का सीक्वल 'हेरा फेरी 2' साल 2006 में आया और अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारी चल रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
ऐतराज - फोटो : सोशल मीडिया

'ऐतराज' (2004)
अक्षय और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म एक महिला बॉस द्वारा पुरुष सहकर्मी के यौन शोषण और रेप के झूठे आरोप पर आधारित थी। करीना कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'ऐतराज' अपनी शानदार कहानी और रोचक ट्विस्ट्स के चलते दर्शकों को काफी पसंद आई। इसके अलावा इस फिल्म में सभी की अदाकारी भी खूब शानदार रही। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
टॉयलेट एक प्रेम कथा - फोटो : सोशल मीडिया

टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017)
टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में ग्रामीण इलाकों में शौचालय की समस्या को दिखाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। लोगों को अक्षय और भूमि के अदाकारी काफी पसंद आई थी। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस 134.22 करोड़ रुपये रहा था। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

पैडमैन (2018)
अक्षय कुमार की यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित थी। फिल्म ने मासिक धर्म वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करने का काम किया था। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया था। लोगों को इस फिल्म का विषय काफी ज्यादा पसंद आया था। इस फिल्म ने 81.82 करोड़ रुपये जुटाए और हिट रही। यह जी5 और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
2.0 - फोटो : सोशल मीडिया

'2.0' (2018)
'2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो 2018 में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को दिखाती है। खासकर, मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से कम हो रही पक्षियों की संख्या के मुद्दे को उठाती है। फिल्म 2010 में आई 'रजनीकांत' की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। 189.55 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसे ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
गुड न्यूज - फोटो : सोशल मीडिया

गुड न्यूज (2019)
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म गुड न्यूज साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म आईवीएफ की प्रक्रिया और इसकी भ्रांतियां पर आधारित थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर यह 205 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
अतरंगी रे - फोटो : सोशल मीडिया

'अतरंगी रे' ( 2021)
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार हैं। फिल्म मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता के महत्व को समझाती है। फिल्म में सारा का किरदार एक ऐसी लड़की का है, जिसने बचपन में अपने माता-पिता को खो दिया था। वह तब से ही सदमे में है और लोग उसे पागल समझते हैं। यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
रक्षाबंधन - फोटो : सोशल मीडिया

रक्षाबंधन (2022)
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन भी सामाजिक मुद्दों पर ही आधारित थी। यह फिल्म दहेज प्रथा के मुद्दों को उठाते नजर आई थी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। फिल्म की कहानी के साथ लोगों को अक्षय कुमार की अदाकारी भी काफी पसंद आई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नाकाम रही।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
ओएमजी 2 - फोटो : सोशल मीडिया

ओएमजी 2 (2023)
अक्षय कुमार की यह फिल्म भी सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो किशोर उम्र के बच्चों से संबधित है। यह यौन शिक्षा पर आधारित फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया। इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और पवन मल्होत्रा जैसे सितारे अहम रोल में हैं। 150.17 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Akshay Kumar Birthday: know about his Movies Based on Social Issues Toilet Ek Prem Katha Pad Man Good Newwz
हैवान, भूत बंगला - फोटो : सोशल मीडिया

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे 'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed