{"_id":"6568618053de39f57900b0a6","slug":"amar-ujala-samvad-2023-sam-bahadur-star-vicky-kaushal-said-family-members-find-flaws-in-his-films-2023-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Samvad 2023: विक्की कौशल के घरवाले निकालते हैं उनकी फिल्मों में खामियां, बोले- मेरा परिवार ही मेरा निंदक है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Samvad 2023: विक्की कौशल के घरवाले निकालते हैं उनकी फिल्मों में खामियां, बोले- मेरा परिवार ही मेरा निंदक है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 30 Nov 2023 03:48 PM IST
सार
अभिनेता फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में अभिनेता ने इस फिल्म के अलावा कई अन्य पहलुओं पर दिलचस्प बातचीत की।
विज्ञापन
विक्की कौशल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में चल रहे अमर उजाला संवाद 2023 कार्यक्रम में आज खेल, उद्योग, शिक्षा और मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंची हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है। अभिनेता फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में अभिनेता ने इस फिल्म के अलावा कई अन्य पहलुओं पर दिलचस्प बातचीत की।
अपने घरवालों से फिल्मों की आलोचना करवाते हैं विक्की कौशल
अमर उजाला संवाद के दौरान विक्की कौशल से पूछा गया कि आपकी फिल्मों के निंदक कौन हैं? इसपर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरा परिवार ही मेरा निंदक है। वे साफ बोल देते हैं कि ये अच्छा है, ये ठीक था, यह तो समझ ही नहीं आया। रमण राघव में मेरा किरदार बहुत-बहुत गलत काम करता था। मैंने मम्मी को यही बताया था कि मैं पुलिसवाला बना हूं। उन्होंने उम्मीद से फिल्म देखी। बाद में मैंने पूछा कि कैसा लगा तो उन्होंने कहा- बकवास। मां एकदम साफ बोल देती हैं। पिता ने हमेशा मुझे सराहा है।'
अलग-अलग किरदारों के लिए खुद को ऐसे तैयार करते हैं विक्की
आगे अभिनेता से पूछा गया कि हर किरदार के लिए अलग-अलग तैयारी रही होगी। खुद को कैसे तैयार करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की ने कहा, 'मैथड एक्टर या स्पॉन्टेनियस एक्टर तो बड़े-बड़े शब्द होते हैं। हर किरदार को ढंग से निभा दो, वह काफी है। मैं हर सीन के हिसाब से खुद को बदलता हूं। किसी सीन में बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ती है। मैंने एक्टिंग कोर्स किया और तीन-चार साल थिएटर भी किया। पढ़ाई हो या अभिनय, मैं रटने में जीरो रहा हूं। मुझसे रट्टा नहीं मारा जाता। स्क्रिप्ट आने के बाद एक-दो महीने का वक्त मिलता है। मैं रोज उसके साथ बैठता हूं और पढ़ता रहता हूं। डायरेक्टर के साथ रोज मिलकर उनसे बात करता हूं। तब जाकर शब्द याद हो जाते हैं।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' के साथ होगी। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और मेघना गुलजार, गुलजार, भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव द्वारा सह-लिखित है।
Trending Videos
अपने घरवालों से फिल्मों की आलोचना करवाते हैं विक्की कौशल
अमर उजाला संवाद के दौरान विक्की कौशल से पूछा गया कि आपकी फिल्मों के निंदक कौन हैं? इसपर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरा परिवार ही मेरा निंदक है। वे साफ बोल देते हैं कि ये अच्छा है, ये ठीक था, यह तो समझ ही नहीं आया। रमण राघव में मेरा किरदार बहुत-बहुत गलत काम करता था। मैंने मम्मी को यही बताया था कि मैं पुलिसवाला बना हूं। उन्होंने उम्मीद से फिल्म देखी। बाद में मैंने पूछा कि कैसा लगा तो उन्होंने कहा- बकवास। मां एकदम साफ बोल देती हैं। पिता ने हमेशा मुझे सराहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अलग-अलग किरदारों के लिए खुद को ऐसे तैयार करते हैं विक्की
आगे अभिनेता से पूछा गया कि हर किरदार के लिए अलग-अलग तैयारी रही होगी। खुद को कैसे तैयार करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की ने कहा, 'मैथड एक्टर या स्पॉन्टेनियस एक्टर तो बड़े-बड़े शब्द होते हैं। हर किरदार को ढंग से निभा दो, वह काफी है। मैं हर सीन के हिसाब से खुद को बदलता हूं। किसी सीन में बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ती है। मैंने एक्टिंग कोर्स किया और तीन-चार साल थिएटर भी किया। पढ़ाई हो या अभिनय, मैं रटने में जीरो रहा हूं। मुझसे रट्टा नहीं मारा जाता। स्क्रिप्ट आने के बाद एक-दो महीने का वक्त मिलता है। मैं रोज उसके साथ बैठता हूं और पढ़ता रहता हूं। डायरेक्टर के साथ रोज मिलकर उनसे बात करता हूं। तब जाकर शब्द याद हो जाते हैं।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' के साथ होगी। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और मेघना गुलजार, गुलजार, भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव द्वारा सह-लिखित है।