'धुरंधर' के म्यूजिक ने अनुपम खेर पर चलाया जादू, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आदित्य धर की जय हो'
Anupam Kher On Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' की कहानी, सितारों की अदाकारी और निर्देशन एक तरफ, फिल्म का संगीत एक तरफ। इस मूवी का म्यूजिक भी काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में अनुपम खेर भी इसकी तारीफ करते दिखे।
विस्तार
इन दिनों सिनेमा के शौकीनों पर 'धुरंधर' फिल्म का फीवर चढ़ा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की यह फिल्म खूब तारीफें बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी 400 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। इस फिल्म की कहानी और सितारों के अभिनय के साथ-साथ संगीत का असर भी खूब हुआ है। हाल ही में अनुपम खेर ने संगीत के लिए आदित्य धर की तारीफ की है।
‘इश्क जलाकर कारवां’ गाना एंजॉय करते दिखे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे कार चलाते दिख रहे हैं। साथ में कुछ दोस्त बैठे हैं। अनुपम खेर दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'जब सारा देश ‘धुरंधर’ फिल्म और उसके म्यूजिक के जुनून में हो, तो मैंने सोचा मैं क्यो नहीं! तो निकल पड़े हम तीन दोस्त (हरमन, अंकुर और मैं) भी एक लंबी ड्राइव पर। आदित्य धर की जय हो'।
नेटिजन्स बोले- 'मध्य प्रदेश में स्वागत है'
नेटिजन्स अनुपम खेर के पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी बात से सहमति जता रहे हैं साथ ही इस बात का अंदाजा भी लगा रहे हैं कि एक्टर अपने दोस्तों के साथ कहां गए हैं! एक यूजर ने लिखा, 'इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म का म्यूजिक शानदार है'। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म के सारे ही गाने जबर्दस्त हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप इस वक्त मध्य प्रदेश में हैं और खजुराहो जा रहे हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मध्य प्रदेश में आपका स्वागत है, उम्मीद है यहां आप ड्राइव एंजॉय करेंगे'।
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस
फिल्म 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कारोबार की बात करें तो इसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। पहले सप्ताह में इसने 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे सप्ताह में भी प्रदर्शन शानदार है। कल मंगलवार को 12वें दिन इसने 30.5 करोड़ रुपये कमाए थे। आज 13वें दिन भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसका टोटल कलेक्शन 414.14 करोड़ रुपये हो चुका है।