नेहा कक्कड़ के ‘कैंडी शॉप’ को सुनकर नेटिजेंस ने पकड़ा माथा, ढिंचैक पूजा से कर डाली तुलना; बोले- अब तो रुक जाओ
Neha Kakkar New Song Candy Shop: नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनका ये गाना रिलीज होते ही नेटिजेंस के निशाने पर आ गया है। जानिए गाने को सुनने के बाद लोगों ने दिए कैसे रिएक्शन…
विस्तार
सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ इन दिनों चर्चाओं में बना है। अपने नाम से ही ये गाना लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। अब गाना रिलीज होने के बाद नेहा कक्कड़ लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर नेटिजेंस गाने के बोल और नेहा कक्कड़ के डांस दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक ओर जहां कई यूजर्स गाने के लिरिक्स को लेकर हैरानी जता रहे हैं, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि अब तो नेहा कक्कड़ ने हद ही पार कर दी है। जानिए इस गाने के रिलीज होने के बाद नेटिजेंस ने कैसे-कैसे रिएक्शन दिए हैं…
यूजर्स के निशाने पर आया नेहा कक्कड़ का गाना
टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ अपना नया गाना ‘कैंडी शॉप’ लेकर आए हैं। लेकिन गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया। लोगों ने नेहा कक्कड़ के इस गाने और उनके डांस को अश्लील बता दिया। वहीं कई लोगों ने गाने के लिरिक्स को लेकर नेहा को जमकर ट्रोल कर दिया। जबकि कई नेटिजेंस ने इस गाने को सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। एक यूजर ने इस गाने को लेकर लिखा कि यह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया गया है। एक अन्य ने लिखा कि नेहा कक्कड़ का डाउनफॉल शुरू हो चुका है।
लोगों ने की गाना डिलीट करने की विनती
एक यूजर ने लिखा कि बचपन में लोगों से सुनते थे कि गाने उनके जमाने में अच्छे बनते हैं, अब लगता है कि वो सच कहते थे। एक यूजर ने गाने को डिलीट करने का अनुरोध किया। तो वहीं एक ने कहा कि अब तो भगवान ने भी हाथ जोड़ लिए हैं। अब तो रुक जाओ। जबकि कई यूजर्स ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर ये कैसा गाना है।
नेहा कक्कड़ को बताया भारतीय संगीत की सबसे बुरी उत्पत्ति
एक यूजर ने नेहा कक्कड़ की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें भारतीय संगीत के लिए सबसे बुरी चीज बताया। तो वहीं एक यूजर ने गाने के बोल और डांस स्टेप्स की आलोचना करते हुए इसे अश्लील और करार दिया। एक यूजर ने कहा कि नेहा कक्कड़ अब ढिंचैक पूजा बनने से बस एक कदम ही दूर हैं। तो वहीं कई यूजर्स ने कहा कि इस गाने को सुनने से अच्छा है कि मैं मर ही जाऊं। कई यूजर्स ने कहा कि इसे मेडिसिन की जरूरत है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि नेहा कक्कड़ पर किसी ने जादू-टोना करा दिया है।
भाई-बहन ने मिलकर तैयार किया है गाना
‘कैंडी शॉप’ गाने को नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। जबकि इस गाने को लिखा भी टोनी कक्कड़ ने ही है और संगीत भी उन्होंने ही दिया है। इससे पहले नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के अन्य गीत जैसे ‘कोका कोला तू’, ‘कांटा लगा उई मां’, ‘गोवा वाले बीच’ को भी लोगों ने काफी ट्रोल किया था। इन गानों के शब्दों को लेकर काफी आलोचना हुई।