सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Arslan Goni Opens up on his relationship with Sussanne Khan he Maintained dignity respect with Hrithik Roshan

Arslan Goni: 'आप कुछ ऐसा कर रहे, जिससे किसी को ठेस नहीं पहुंच रही', सुजैन के साथ अपने रिश्ते पर बोले अर्सलान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 05 Sep 2024 04:50 PM IST
सार

अर्सलान ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो अगर आप एक अच्छे इंसान हैं और आप कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे किसी को ठेस नहीं पहुंच रही है, तो मुझे इस धरती पर कोई भी ऐसा कारण नहीं दिखता कि कोई आपका भला न चाहे।"
 

विज्ञापन
Arslan Goni Opens up on his relationship with Sussanne Khan he Maintained dignity respect with Hrithik Roshan
अर्सलान गोनी और सुजैन खान, ऋतिक रोशन और सबा आजाद - फोटो : इंस्टाग्राम @hrithikroshan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता अर्सलान गोनी और सुजैन खान पिछले कुछ सालों से साथ हैं। सबा आजाद और अर्सलान का भी ऋतिक के साथ अच्छा रिश्ता है। इन चारों को अक्सर सामाजिक समारोहों में साथ देखा जाता है और वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते भी नजर आते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अर्सलान से ऋतिक के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा इंसान है तो उसे शुभकामनाएं न देने का कोई कारण नहीं है।
Trending Videos


ऋतिक के साथ अपने रिश्ते पर बोले अर्सलान
जूम से बात करते हुए अर्सलान ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो अगर आप एक अच्छे इंसान हैं और आप कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे किसी को ठेस नहीं पहुंच रही है, तो मुझे इस धरती पर कोई भी ऐसा कारण नहीं दिखता कि कोई आपका भला न चाहे। लोगों को, किसी न किसी कारण से, ईमानदार बने रहना मुश्किल लगता है। मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि चाहे आपकी निजी जिंदगी हो या पेशेवर जिंदगी, आपको ईमानदार रहना चाहिए।"
विज्ञापन
विज्ञापन


अर्सलान की ईमानदारी की लोग करते हैं प्रशंसा
अर्सलान ने कहा कि शायद यह उनकी ईमानदारी है, जिसकी उनके आसपास के लोग सराहना करते हैं। उन्होंने कहा "भगवान जानता है कि दूसरों को मुझमें क्या पसंद है, यह मेरी ईमानदारी हो सकती है। मैं कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोच सकता। शायद यह वही है। आप बस प्रवाह के साथ चलें और स्वयं बनें। स्वयं होना और किसी के साथ रहना बहुत महत्वपूर्ण है कौन तुम्हें तुम जैसा बनने देता है।'' 

सुजैन के साथ अपने रिश्ते पर बोले अर्सलान
जब उनसे सुजैन के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सम्मान से भरा हुआ है, अर्सलान ने कहा कि अगर कोई प्यार नहीं है तो कोई भी दूसरे व्यक्ति के साथ प्यार में होने का दावा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, ''अगर आपके अंदर सम्मान नहीं है तो आप प्यार में होने का दावा नहीं कर सकते।'' 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed