‘किंग’ में शाहरुख की झलक देखकर बेटे आर्यन ने दिया धांसू रिएक्शन, बेटी सुहाना खान के अलावा कई सेलेब्स बन गए फैन
Bollywood Celebs Reaction On Shah Rukh Khan Movie King: फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट सामने आने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही इस खबर और फिल्म के एक टीजर पर शाहरुख के बच्चों और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
विस्तार
शनिवार शाम शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट अनाउंस की। साथ ही एक छोटा सा टीजर भी शेयर किया। इस टीजर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और करण जौहर के अलावा कई सेलेक्स ने रिएक्ट किया है। आर्यन खान का रिएक्शन तो बिल्कुल अलग तरह का रहा।
आर्यन खान ने लिखा- ‘बाप’
आर्यन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘किंग’ का वही वीडियो पोस्ट किया, उस पर शाहरुख खान ने रिलीज डेट बताई थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आर्यन खान लिखते हैं, ‘बाप।’ इस तरह वह जताना चाह रहे हैं कि यह चंद सेकंड का ट्रेलर कमाल है। साथ ही वह अपने पापा शाहरुख के अंदाज पर भी फिदा हो गए हैं।
सुहाना ने साझा की सेलेब्स रिएक्शंस की पोस्ट
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी ‘किंग’ की रिलीज डेट वाली अनाउंसमेंट पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साथ ही ओरी, शनाया कपूर के अलावा कई सेलेब्स की पोस्ट और रिएक्शन को री-शेयर किया है। सुहाना की बात करें तो वह भी फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा हैं, इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं।

करण जौहर ने भी ‘किंग’ के टीजर वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘इंटरनेट ब्रोक हो जाएगा। भाई तुमने तो किल कर दिया।’ करण जौहर को भी शाहरुख का अंदाज फिल्म ‘किंग’ के टीजर में पसंद आया है। वह भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं।