कैसे 'थामा' में परेश रावल ने दिलाई आयुष्मान खुराना को उनके दिवंगत पिता की याद, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना ने अपने दिवंगत पिता को याद किया। एक खास पल के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने उन्हें उनके दिवंगत पिता की याद दिला दी।
विस्तार
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म 'थामा' में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने उन्हें उनके दिवंगत पिता की याद दिला दी। आयुष्मान ने लिखा, 'उनके पिता, पंडित पी. खुराना, जब भी वह उनके पैर छूते थे, तो 'आयुष्मान भव:' कहते थे। फिल्म में परेश रावल को यही पंक्ति बोलते देख आयुष्मान को लगा जैसे उनके पिता, जो अब उनके अभिभावक देवदूत हैं, उन्हें आशीर्वाद दे रहे हों।' आयुष्मान के पिता प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित पी. खुराना का निधन 19 मई, 2023 को हुआ था।
आयुष्मान ने 'थामा' की सफलता का जश्न मनाते हुए लिखा, 'फिल्म 'थामा' उनके परिवार और दर्शकों के प्यार और प्रार्थनाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर वह किसी सिनेमा हॉल में भावुक दिखें, तो आश्चर्य न करें, क्योंकि वह दर्शकों को धन्यवाद और नमस्ते कहने आ सकते हैं।'
इस पोस्ट में आयुष्मान ने अपने परिवार के साथ पूजा करते हुए और परेश रावल के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें परेश उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह सिनेमा हॉल में प्रशंसकों से बातचीत करते और तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
'थामा' (Thamma) एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसे आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 अक्तूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: अल्लु अर्जुन ने 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर किया पोस्ट, ऋषभ शेट्टी को लेकर कही यह खास बात