सब्सक्राइब करें

फैंस को है इन 5 सीरीज का बेसब्री से इंतजार, जानिए 'पंचायत 5' के अलावा ओटीटी पर कब स्ट्रीम होंगी ये सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 24 Oct 2025 04:36 PM IST
सार

Web Series Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही कई वेब सीरीज रिलीज होंगी। जो अपनी मजबूत कहानी, शानदार अभिनय और सामाजिक मुद्दों को छूने के लिए मशहूर हैं। इन पांच वेब सीरीज में 'हीरामंडी 2', 'दिल्ली क्राइम सीजन 3', 'द फैमिली मैन 3', 'पंचायत 5' और 'पाताल लोक 3' शामिल हैं। 

विज्ञापन
upcoming web series heeramandi 2 delhi crime the family man patal lok season 3 panchayat 5
सीरीज - फोटो : X

ये सीरीज समाज की काली सच्चाई से लेकर कई नए पहलुओं को भी दिखाती है। इसलिए फैंस को इनके आने वाले सीजन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये सीरीज न सिर्फ मनोरंजन देंगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेंगी। दर्शकों की बेसब्री जायज है जल्द ही नई कहानियां स्क्रीन पर होंगी। जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर...

Trending Videos
upcoming web series heeramandi 2 delhi crime the family man patal lok season 3 panchayat 5
हीरामंडी - फोटो : X

'हीरामंडी 2' (Heeramandi 2)
संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। यह सीरीज लाहौर के हीरा मंडी इलाके की तवायफों की जिंदगी पर आधारित है, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौर में प्यार, बगावत और महत्वाकांक्षाओं से भरी हुई है। पहले सीजन में मनीषा कोइराला (मल्लिकाजान), सोनाक्षी सिन्हा, आदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे सितारों ने शानदार अभिनय किया था। कहानी का अंत इतना इमोशनल था कि दर्शक अब अगले भाग का इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने जून 2024 में ही 'हीरामंडी' सीजन 2 की घोषणा कर दी थी। मुंबई के कार्टर रोड पर 100 डांसर्स का फ्लैश मॉब आयोजित किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
upcoming web series heeramandi 2 delhi crime the family man patal lok season 3 panchayat 5
दिल्ली क्राइम - फोटो : X

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' (Delhi Crime Season 3)
रिची मेहता द्वारा बनाई गई 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' क्राइम थ्रिलर सीरीज असली घटनाओं पर आधारित है। यह दिल्ली पुलिस की जिंदगी को दिखाती है। पहले सीजन में 2012 के निर्भया केस की जांच, दूसरे में चड्डी-बनियान गैंग की कहानी ने दर्शकों को बांध रखा। शेफाली शाह (डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी) का किरदार तो सीरीज का दिल है। रसिका दुगल, राजेश तैलंग जैसे कलाकारों ने भी कमाल किया। फरवरी 2025 में नेटफ्लिक्स ने सीजन 3 की घोषणा की और अब 16 अक्तूबर 2025 को आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ गई – 13 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। 

upcoming web series heeramandi 2 delhi crime the family man patal lok season 3 panchayat 5
द फैमिली मैन - फोटो : X

'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3)
राज एंड डीके की 'द फैमिली मैन 3' स्पाई थ्रिलर सीरीज मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) की वजह से हिट है। श्रीकांत एक मिडिल क्लास मैन है, जो दिन में फैमिली मैन है और रात में TASC (थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल) का जासूस। पहले दो सीजनों में आतंकवाद, पर्सनल लाइफ के संघर्ष ने दर्शकों को बांधा। प्रियांमनी, शरीब हाशमी, सुनी हिंदुजा जैसे कलाकारों ने सपोर्ट किया। सीजन 2 का अंत कोविड और चीन से जुड़े प्लॉट से हुआ था। इसका तीसरा सीजन नवंबर 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकता है।

विज्ञापन
upcoming web series heeramandi 2 delhi crime the family man patal lok season 3 panchayat 5
पंचायत - फोटो : X

'पंचायत 5' (Panchayat 5)
टीवीएफ की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'पंचायत' ग्रामीण भारत की सादगी पर बेस्ड है। जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी) एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, जो जॉब न मिलने पर फुलेरा गांव के पंचायत सचिव बन जाता है। नीना गुप्ता (मनजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका जैसे कलाकारों ने गांव की जिंदगी को जीवंत कर दिया। चार सीजनों में प्यार, पॉलिटिक्स, हंसी ने दर्शकों को अपना बना लिया। सीजन 4 (जून 2025 में रिलीज) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्राइम वीडियो ने जुलाई 2025 में सीजन 5 की घोषणा की। इसका पांचवां सीजन 2026 में रिलीज होगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed