{"_id":"694b9a0b60a2b78d4b0211b2","slug":"baahubali-the-epic-ott-release-date-where-to-watch-ss-rajamouli-prabhas-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: ओटीटी पर रिलीज हो रही प्रभास की 'बाहुबली द एपिक', जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
OTT Releases: ओटीटी पर रिलीज हो रही प्रभास की 'बाहुबली द एपिक', जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:17 PM IST
सार
Baahubali The Epic OTT Release: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
बाहुबली द एपिक
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अगर किसी फिल्म ने कहानी, भव्यता और तकनीक के स्तर पर नई लकीर खींची है, तो वह है एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’। 'बाहुबली: द एपिक' नाम से थिएटर्स में री-रिलीज की गई यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
‘बाहुबली: द एपिक’ दरअसल ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) का एक खास, वर्जन है, जिसे एक ही फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह सीजन उन दर्शकों के लिए खास माना जा रहा है, जो पूरी कहानी को बिना ब्रेक और नए अंदाज में देखना चाहते हैं।
अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक ‘बाहुबली: द एपिक’ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। भले ही आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार हो, लेकिन प्लेटफॉर्म पर इसकी मौजूदगी को लेकर संकेत साफ हैं। करीब 3 घंटे 43 मिनट की रनटाइम वाली इस फिल्म में महिष्मती के सिंहासन की वो गाथा दिखाई गई है, जिसमें पिता के साथ हुए विश्वासघात का बदला लेने के लिए एक योद्धा उठ खड़ा होता है।
यह खबर भी पढ़ें: Mysaa Teaser: आंखों में गुस्सा, चेहरे पर साहस के भाव; आजतक ऐसे अवतार में नजर नहीं आईं रश्मिका मंदाना
खास वर्जन से मिली कहानी को गहराई
इस खास संस्करण की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कहानी को और ज्यादा स्मूद और भावनात्मक फ्लो के साथ पेश किया गया है। फिल्म के अंत में ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ नाम की एनिमेटेड फिल्म की भी घोषणा की गई है, जिसे ईशान शुक्ला निर्देशित करेंगे। इससे साफ है कि बाहुबली की दुनिया में अभी बहुत देखना बाकी है।
बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली" का धमाका
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी बाहुबली फ्रेंचाइजी ने इतिहास रचा है। ‘बाहुबली’ ने जहां दुनियाभर में करीब 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने लगभग 1788 करोड़ रुपये कमाकर भारतीय सिनेमा को ग्लोबल पहचान दिलाई। री-रिलीज के बाद भी इस फ्रेंचाइजी ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए और ‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्बाड’ और ‘गिल्ली’ जैसी फिल्मों के री-रिलीज कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।
'वाराणसी' पर काम कर रहे हैं राजामौली
एसएस राजामौली की बात करें तो ‘बाहुबली’ के बाद उन्होंने ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म बनाई, जिसने भारत को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित किया। अब वह महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अपनी अगली फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रहे हैं, जो संक्रांति 2027 में रिलीज होगी।
Trending Videos
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
‘बाहुबली: द एपिक’ दरअसल ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) का एक खास, वर्जन है, जिसे एक ही फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह सीजन उन दर्शकों के लिए खास माना जा रहा है, जो पूरी कहानी को बिना ब्रेक और नए अंदाज में देखना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक ‘बाहुबली: द एपिक’ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। भले ही आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार हो, लेकिन प्लेटफॉर्म पर इसकी मौजूदगी को लेकर संकेत साफ हैं। करीब 3 घंटे 43 मिनट की रनटाइम वाली इस फिल्म में महिष्मती के सिंहासन की वो गाथा दिखाई गई है, जिसमें पिता के साथ हुए विश्वासघात का बदला लेने के लिए एक योद्धा उठ खड़ा होता है।
यह खबर भी पढ़ें: Mysaa Teaser: आंखों में गुस्सा, चेहरे पर साहस के भाव; आजतक ऐसे अवतार में नजर नहीं आईं रश्मिका मंदाना
खास वर्जन से मिली कहानी को गहराई
इस खास संस्करण की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कहानी को और ज्यादा स्मूद और भावनात्मक फ्लो के साथ पेश किया गया है। फिल्म के अंत में ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ नाम की एनिमेटेड फिल्म की भी घोषणा की गई है, जिसे ईशान शुक्ला निर्देशित करेंगे। इससे साफ है कि बाहुबली की दुनिया में अभी बहुत देखना बाकी है।
बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली" का धमाका
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी बाहुबली फ्रेंचाइजी ने इतिहास रचा है। ‘बाहुबली’ ने जहां दुनियाभर में करीब 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने लगभग 1788 करोड़ रुपये कमाकर भारतीय सिनेमा को ग्लोबल पहचान दिलाई। री-रिलीज के बाद भी इस फ्रेंचाइजी ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए और ‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्बाड’ और ‘गिल्ली’ जैसी फिल्मों के री-रिलीज कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।
'वाराणसी' पर काम कर रहे हैं राजामौली
एसएस राजामौली की बात करें तो ‘बाहुबली’ के बाद उन्होंने ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म बनाई, जिसने भारत को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित किया। अब वह महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अपनी अगली फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रहे हैं, जो संक्रांति 2027 में रिलीज होगी।