सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dhurandhars Aditya Dhar reaction on being toled propaganda corporate booking claims

Dhurandhar: आदित्य धर ने बिना नाम लिए ध्रुव राठी पर कसा तंज, 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा कहने वालों से कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 24 Dec 2025 03:49 PM IST
सार

Aditya Dhar On Dhurandhar: फिल्ममेकर आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है। माना जा रहा है कि यह स्टोरी उन लोगों को जवाब है जिन लोगों ने 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है।

विज्ञापन
Dhurandhars Aditya Dhar reaction on being toled propaganda corporate booking claims
आदित्य धर, धुरंधर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' को दर्शक प्यार दे रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां कई लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी आलोचना कर रहे हैं। वह इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं। इस पर आदित्य धर ने प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। माना जा रहा है कि आदित्य धर ने बिना नाम लिए ध्रुव राठी को जवाब दिया है।
Trending Videos

आदित्य धर ने दिया जवाब
निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा बताए जाने पर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है 'भारतीय सिनेमा में इतिहास फिर से लिखा जा रहा है। यह इतिहास ऐसे मर्दों और औरतों की तरफ से लिखा जा रहा है जिनके दिलों में आग है, जिनके अंदर अपने देश के लिए प्यार है। 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस की कामयाबी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऑर्गेनिक है। रिलीज के हफ्ते भर में 'कॉर्पोरेट बुकिंग' का रोना रोने वाले सभी लोग अब अचानक चुप हो गए हैं।' 
विज्ञापन
विज्ञापन

Dhurandhars Aditya Dhar reaction on being toled propaganda corporate booking claims
'धुरंधर' - फोटो : वीडियो ग्रैब
'धुरंधर' को बताया आंधी
नोट में आगे लिखा है 'हाल ही में एक वीडियो मेकर ने इसकी आलोचना करने की कोशिश की और खुद ही आलोचना की लहर में बह गया। धुरंधर आज एक क्रेज है। एक ऐसी सुनामी जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी दूसरी रिलीज को बहा ले जाएगी। एक ऐसी सुनामी जो 2026 तक चलेगी। यह जल्द रुकने वाली नहीं है।'

आदित्य धर ने री-शेयर की स्टोरी
आदित्य धर ने फिल्म के पीछे टीम की कोशिश की तारीफ करते हुए एक और स्टोरी री-शेयर की। इसमें लिखा है, 'दिल्ली के एक युवा डायरेक्टर आदित्य धर और उनकी एक्टर्स और टेक्नीशियन की टीम ने एक सुनामी ला दी है। सभी लोग एकजुट हैं। सभी लोग कहानी कहने को लेकर जुनूनी हैं। मुझे इस डायरेक्टर के काम पर बहुत भरोसा है।'

ध्रुव राठी ने धुरंधर की आलोचना की
आदित्य धर के इस स्टेटस को कुछ लोगों ने आलोचकों को एक जवाब माना। इससे पहले, यूट्यूबर ध्रुव राठी ने फिल्म पर अपनी राय देते हुए कहा 'अच्छे से बनाया गया प्रोपेगेंडा ज्यादा खतरनाक होता है। 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फाइल्स' जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं, क्योंकि वो बकवास फिल्में थीं लेकिन धुरंधर एक दिलचस्प फिल्म है।'

Dhurandhar 2: साउथ के दर्शकों के लिए खास होगा 'धुरंधर' का दूसरा भाग, मेकर्स ने की यह खास तैयारी

अगले साल आएगा सीक्वल
फिल्म 'धुरंधर' का दूसरा हिस्सा 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। यह साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगा। फिल्म की कास्ट में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सौम्या टंडन, दानिश पंडोर और सारा अर्जुन जैसे कलाकार शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed