{"_id":"694bafed5660e94e68001945","slug":"dhurandhar-2-will-be-released-in-all-south-languages-makers-announced-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhurandhar 2: साउथ के दर्शकों के लिए खास होगा 'धुरंधर' का दूसरा भाग, मेकर्स ने की यह खास तैयारी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dhurandhar 2: साउथ के दर्शकों के लिए खास होगा 'धुरंधर' का दूसरा भाग, मेकर्स ने की यह खास तैयारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:48 PM IST
सार
Dhurandhar 2: फिल्म 'धुरंधर' की कामयाबी से मेकर्स खुश हैं। हाल ही में मेकर्स ने जानकारी दी कि इस फिल्म का सीक्वल अगले साल रिलीज होगा। अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट दी है।
विज्ञापन
धुरंधर बॉक्स ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रिलीज के कई दिनों के बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' की रिलीज का एलान किया है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक और बड़ी अपडेट दी है। उनके मुताबिक ईद के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी के अलावा साउथ की भाषाओं में रिलीज होगी।
Trending Videos
#BreakingNews... 'DHURANDHAR 2' TO RELEASE IN HINDI + *ALL* SOUTH INDIAN LANGUAGES... The storm is set to return... This time, everywhere.#Dhurandhar2, slated for a grand #Eid release on 19 March 2026, will release *simultaneously* in #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Kannada, and… pic.twitter.com/4xuRckoGjG
विज्ञापन— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2025विज्ञापन
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धुरंधर 2' इस साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बताया जाता है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाएं शामिल हैं। मेकर्स का यह फैसला साउथ के दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धुरंधर 2' इस साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बताया जाता है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाएं शामिल हैं। मेकर्स का यह फैसला साउथ के दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी हैं। यह फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम आदित्य धर के निर्देशन में बनी है। इसमें एक भारतीय जासूस के बारे में दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के ल्यारी में जाता है। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' में अपने भयानक किरदार को लेकर क्या सोचते हैं अर्जुन रामपाल? खुद किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी हैं। यह फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम आदित्य धर के निर्देशन में बनी है। इसमें एक भारतीय जासूस के बारे में दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के ल्यारी में जाता है। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' में अपने भयानक किरदार को लेकर क्या सोचते हैं अर्जुन रामपाल? खुद किया बड़ा खुलासा
बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छी कमाई
'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने अब तक 589.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब 600 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने अब तक 589.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब 600 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।