ऋतिक रोशन के कजिन की शादी में एक्स वाइफ सुजैन का ग्लैमरस अंदाज, दोनों बेटों संग पोज देकर लिखा, 'शेरनी मां...'
Sussanne Khan: अभिनेता ऋतिक रोशन के चचेरे भाई ईशान रोशन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने ऐश्वर्या सिंह से शादी रचाई है। इस समारोह में पूरा रोशन परिवार शरीक हुआ। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी नजर आईं।
विस्तार
ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी रचाई है। शादी में पूरे रोशन परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी से पूर्व के फंक्शन में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं। हालांकि, तबीयत खराब होने के चलते वे शादी में शामिल नहीं हो पाईं। इस शादी के फंक्शन में ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन भी ग्लैमरस लुक में पहुंचीं।
ग्लैमरस लुक में पहुंचीं सुजैन खान
सुजैन खान ने आज बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने शादी के फंक्शन से अपनी फोटोज साझा किए हैं। वे ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ में उनके दोनों बेटे ऋेहान और ऋदान भी दिख रहे हैं।
दोनों बेटों के लिए लिखा- 'तुम्हें अपना कहने पर गर्व है'
इस पोस्ट के साथ सुजैन खान ने कैप्शन लिखा है, 'शेरनी मां..., मेरे बेटों की मुस्कुराहट से मेरा दिल खुशी से भर गया है। मेरे रे (ऋेहान ) और रिद्जा (ऋदान)... यहां से लेकर समय के आखिर तक तुम दोनों मेरे सबसे बहादुर दिल वाले शूरवीर रहे हो, तुम दोनों को अपना कहने पर मुझे बहुत गर्व है'।
यह खबर भी पढ़ें: कजिन की शादी में जमकर नाचे ऋतिक रोशन, परिवार संग हुए शामिल; देखें वायरल वीडियो
अस्पताल में भर्ती हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कजिन की शादी में अकेले पहुंचे अभिनेता
कौन हैं ईशान रोशन?
ईशान रोशन, एक्टर ऋतिक रोशन के चचेरे भाई हैं। ईशान म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं। ईशान HRX फिल्म्स में प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन और यामी गौतम की साल 2017 में आई फिल्म ‘काबिल’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था। बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। मगर, 2014 में इनका तलाक हो गया। सुजैन इन दिनों अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं, ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।