'तेरे लिए मैंने पहले वाली...' गाने पर अरबाज खान ने किया जमकर डांस, शूरा ने शादी की सालगिरह पर शेयर किया वीडियो
Sshura Khan Arbaaz Khan Anniversary: शूरा खान और अरबाज खान की आज शादी की सालगिरह है। इस खास मौके पर शूरा ने अरबाज का एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डांस करते बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
विस्तार
शूरा खान ने इंस्टाग्राम पर अरबाज के कई डांसिंग वीडियो शेयर किए। जिनमें सबसे पहले अरबाज फिल्म 'शहजादा' के गाने 'तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी..' पर डांस करते बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन वीडियो के साथ शूरा ने कैप्शन में लिखा, 'जब मैं कहती हूं कि हमारे साथ कभी कोई बोरिंग पल नहीं आया, तो मैं जरा भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रही हूं...! दो साल हो गए। अनगिनत वीडियो। कभी खत्म न होने वाली हंसी। तुम्हारे साथ जिंदगी मेरी सबसे पसंदीदा उलझन भरी खुशी है। मेरे जीवन भर के मनोरंजन करने वाले और जीवन भर के प्यार को सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो।'
शूरा की इस प्यारी पोस्ट पर अरबाज ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'शूरा अब मुझे पूरा यकीन हो गया है कि तुम मुझसे प्यार करती हो।' आगे अरबाज ने शूरा खान को सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार।'
अरबाज और शूरा खान की शादी की सालगिरह पर कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया तो कुछ ने अरबाज के डांसिंग वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। राशा थडानी ने लिखा, 'OMG', गौहर खान ने लिखा, 'शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, अल्लाह आप दोनों को हमेशा आशीर्वाद दे।', रिधिमा पंडित ने लिखा, 'मैं तो हैरान रह गई, क्या उसे पता है ये पोस्ट अपलोड हो चुकी हैं....हाहाहा। आज की रात का परफॉर्मेंस है।
यह भी पढ़ें: 2025 में इन 7 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ फ्लॉप और किसने जीता दर्शकों का दिल