{"_id":"694909576c8abdd244036eee","slug":"border-2-teaser-ahaan-shetty-powerful-transformation-1971-war-story-new-action-superstar-rise-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Border 2: फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए अहान शेट्टी ने जमकर बहाया पसीना, बोले- सेना की वर्दी पहनना एक जिम्मेदारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Border 2: फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए अहान शेट्टी ने जमकर बहाया पसीना, बोले- सेना की वर्दी पहनना एक जिम्मेदारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:58 PM IST
सार
Ahaan Shetty in Border 2: भारतीय सेना का शौर्य दर्शाती फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर के बाद से ही सोशल मीडिया पर अहान शेट्टी को लेकर खूब चर्चा हैं। फिल्म के लिए अहान ने जमकर पसीना बहाया है। उनके लुक की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
विज्ञापन
अहान शेट्टी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है और इसके रिलीज के बाद से ही अहान शेट्टी चर्चा के केंद्र में हैं। फिल्म के टीजर से यह साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक नए दौर के एक्शन हीरो की दस्तक है। इसमें अहान शेट्टी की मौजूदगी पहली ही झलक में असर डालती है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें: रिलीज से पहले 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने हटाया सीन; मिला ये सर्टिफिकेट
विज्ञापन
विज्ञापन
अहान के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हो रही चर्चा
फिल्म के टीजर में उनकी लंबी कद-काठी, भारी आवाज और स्क्रीन पर ठहराव से वो दर्शकों को प्रभावित करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि ये सिर्फ लुक्स का नतीजा नहीं है। 'बॉर्डर 2' के लिए अहान ने महीनों तक सख्त अनुशासन में खुद को ढाला। उन्होंने फंक्शनल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, खेलों के जरिए स्टैमिना बढ़ाया और आधुनिक रिकवरी तकनीकों को अपनाया। फिल्म में सैनिक का किरदार निभाने के लिए अहान ने कड़ी ट्रेनिंग का सहारा लिया है।
किरदार को लेकर क्या बोले अहान शेट्टी?
फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए टीजर लॉन्च के दौरान अहान ने कहा, 'सेना की वर्दी पहनना सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।' उनके लिए ‘बॉर्डर 2’ किसी करियर माइलस्टोन से ज्यादा, उन असली सैनिकों को सलाम है जो देश के लिए यह वर्दी पहनते हैं। अहान की फिल्म के टीजर में दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि यह साफ कर दिया है कि बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर के नए सुपरस्टार अब आ चुके हैं। फिल्म 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अहान के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी नजर आएंगे।