{"_id":"694b797933fbea154206f30a","slug":"year-ender-2025-popular-tv-shows-this-year-tum-se-tum-tak-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-bigg-boss-19-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: टीवी पर 25 साल बाद लौटीं तुलसी विरानी, बिग बॉस 19 में कटा बवाल; कई शो ने बटोरी सुर्खियां","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Year Ender 2025: टीवी पर 25 साल बाद लौटीं तुलसी विरानी, बिग बॉस 19 में कटा बवाल; कई शो ने बटोरी सुर्खियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:58 AM IST
सार
Popular TV shows 2025: फिल्मों ने ही नहीं टीवी सीरियल और रियलिटी शोज ने भी साल 2025 में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो खूब चर्चा में रहे। जानिए, ऐसे ही कुछ चर्चित शोज के बारे में।
विज्ञापन
1 of 6
साल 2025 के चर्चित रियलिटी शो और टीवी सीरियल
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
साल 2025 अपने समापन पर है। चंद दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। लेकिन साल 2025 अपने मनोरंजन के लिए भी याद रखा जाएगा। इस साल टीवी पर मनोरंजन की जबरदस्त डोज दर्शकों को मिली। एक नजर, साल 2025 के सुर्खियां बटोरने वाले शो, टीवी सीरियल पर।
Trending Videos
2 of 6
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
- फोटो : वीडियो ग्रैब
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
25 साल पहले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। लगभग 8 साल तक यह सीरियल टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। इस सीरियल से एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तुलसी के रूप में घर-घर मशहूर हुईं। इस साल 29 जुलाई को यह सीरियल अपने नए सीजन के साथ वापस आया। दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीआरपी के मामले में भी बाजी मार गया, यह जब से शुरू हुआ है, टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सीरियल 'तुम से तुम तक' में शरद केलकर
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
तुम से तुम तक
बॉलीवुड में अपना दमखम दिखाने के बाद शरद केलकर ने सीरियल ‘तुम से तुम तक’ के जरिए टीवी पर वापसी की। लेकिन यह सीरियल शुरू होने से पहले विवादों में घिर गया। टीवी सीरियल 'तुम से तुम तक' में 46 साल के एक पुरुष और 19 साल की एक लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है। इस बात के लिए शो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुआ, लेकिन यह शो भी अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में अपने लिए जगह बनता रहता है।
4 of 6
सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी
- फोटो : इंस्टाग्राम@harshad_chopda, @shivangijoshi18
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन
एकता कपूर प्रोड्यूस पॉपुलर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया भी इस साल दर्शकों को देखने को मिला। इस सीरियल के पिछले सीजन काफी पॉपुलर रहे है। नए सीजन में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा नजर आए। दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस खुश हुए।
राइज एंड फॉल और बिग बॉस 19 में हुआ हंगामा
बिग बॉस 19 और राइज एंड फाॅल रियलिटी शो ने टीवी दर्शकों को मनोरंजन का खूब मसाला दिया। बिग बॉस 19 के विनर टीवी एक्टर गौरव खन्ना बने। वहीं राइज एंड फॉल के विजेता अर्जुन बिजलानी रहे। दोनों ही शो में एक जगह पर कई प्रतियाेगी बंद थे। इन दाेनों शो में कई प्रतियोगियों के झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। खासकर बिग बॉस 19 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल काफी चर्चा में बनी रही। साथ ही फरहाना भट्ट के झगड़े, अमाल मलिक का गुस्सा भी दर्शकों ने खूब देखा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।