{"_id":"694bdf22f3b7f69f08071e62","slug":"bharti-singh-leave-for-home-with-newborn-and-paparazzi-click-video-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"न्यू बॉर्न को लेकर घर के लिए रवाना हुईं कॉमेडियन भारती सिंह, पैपराजी संग हंसी-मजाक का वीडियो वायरल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
न्यू बॉर्न को लेकर घर के लिए रवाना हुईं कॉमेडियन भारती सिंह, पैपराजी संग हंसी-मजाक का वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 24 Dec 2025 06:11 PM IST
सार
Bharti Singh Viral Video: कॉमेडियन भारती सिंह का मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद है। हाल ही में जब वह अपने न्यू बॉर्न के साथ घर लौट रही थीं तो पैपराजी के साथ हंसी-मजाक करती दिखीं।
विज्ञापन
भारती सिंह और हर्ष, अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ आए नजर
- फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी हैं। बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। वह अपने अपने नवजात बेटे के साथ घर के लिए रवाना हुईं। साथ ही हाॅस्पिटल के बाहर उन्होंने पैपराजी से भी मुलाकात की। भारती का मस्ती-मजाक से भरा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
Trending Videos
जब पैपराजी ने बेटे के बारे में पूछा?
सोशल मीडिया पर भारती सिंह के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें वह अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ नजर आईं। साथ में पति हर्ष भी हैं। हर्ष ने बेबी को गोद में लिया हुआ है। पहले दो भारती दूर से ही पैपराजी को हाय करती हैं। बाद में पास आकर बातचीत करती हैं, सबका शुक्रिया अदा करती हैं। साथ ही जब पैपराजी पूछते हैं, ‘काजू (न्यू बॉर्न बेबी)’ कैसा है? तो मजाकिया अंदाज में भारती कहती हैं, ‘काजू पक गया है।’ प्यार से वह अपने नवजात बच्चे को काजू बुलाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हर्ष ने कहा-जल्द दिखाएंगे बच्चे का चेहरा
वीडियो में आगे हर्ष लिंबाचिया कहते हैं कि वह जल्द ही अपने दूसरे बेटे का चेहरा रिवील करेंगे। बताते चलें कि हर्ष और भारती अपना एक व्लॉग चैनल भी चलाते हैं, इसमें अपनी लाइफ के छोटे और बड़े पलों को साझा करते हैं।