दुश्मनों की चाल में फंसा अरमान, क्या परिवार को मुश्किलों से निकाल पाएगी अभिरा? ‘ये रिश्ता…’ में आएगा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial Update: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कैरेक्टर अभिरा और अरमान की जिंदगी में कभी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं लेती हैं। जल्द ही अरमान अपने दुश्मनों के बनाए चक्रव्यूह में फंस जाएगा। क्या इस मुश्किल से अभिरा उसे बचा पाएगी।
विस्तार
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पिछले एपिसोड में पाेद्दार परिवार में शादी का माहौल है। अभिरा और अरमान भी शादी में व्यस्त हैं। लेकिन उन पर मुश्किलों के काले बादल मंडरा रहे हैं। जल्द ही अरमान एक बड़ी मुश्किल में फंस जाएगा। ऐसे में क्या अभिरा उसका साथ दे पाएगी या नहीं? यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
कृष की वजह से मुश्किल में पड़ेगा अरमान
हालिया रिलीज सीरियल के प्रोमो में कृष (अरमान की बहन तान्या का पति) तान्या को बहला-फुसलाकर पोद्दार परिवार की कंपनी से करोड़ों रुपये निकाल लेगा। वह कुछ गलत लोगों की संगत में हैं। इस बात का पता पोद्दार परिवार को नहीं है। लेकिन इस सब बातों का बुरा नतीजा अरमान को आगे चलकर भुगतना पड़ेगा।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: टीआरपी के मामले में 'अनुपमा' का छिना ताज, 'क्योंकि...2' नहीं इस शो ने पहले नंबर पर बनाई जगह
अरमान खुद ही मुश्किलों का सामना करने का फैसला लेगा
प्रोमो में दिखाया गया है कि कृष, अरमान को कहता है कि सबकुछ खोकर कैसा लगा? ऐसे में अरमान हर मुश्किल का सामना खुद करने की ढान लेगा। लेकिन अभिरा यानी उसकी पत्नी साथ नहीं छोड़ेगी। वह किसी ना किसी तरह से अरमान का साथ देगी। इस बात की झलक सीरियल के नए प्रोमो में नजर आती है। टॉप 10 में बना रहा सीरियल
हाल ही में 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हुई। इसमें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीआरपी 1.7 रही है। यह टॉप 10 में अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहा। कई बार यह सीरियल टॉप 5 में भी शामिल होता है।