{"_id":"694bbb3642cc0e2da80f05bf","slug":"actor-comedian-russell-brand-charged-with-two-more-counts-of-rape-assault-as-per-report-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुसीबत में फंसे एक्टर-कॉमेडियन रसेल ब्रांड, लगे दो नए आरोप; दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का है मामला","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
मुसीबत में फंसे एक्टर-कॉमेडियन रसेल ब्रांड, लगे दो नए आरोप; दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का है मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:49 PM IST
सार
Russell Brand: ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड फिर से बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर अब दो नए आरोप लगे हैं, जिनमें दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।
विज्ञापन
रसेल ब्रांड
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि 'फॉरगेटिंग सारा मार्शल' फिल्म के स्टार रसेल ब्रांड पर दो और महिलाओं से जुड़े नए आरोप हैं। ये आरोप एक दुष्कर्म और एक यौन उत्पीड़न के हैं। ये पुराने आरोपों के अलावा हैं।
Trending Videos
नए आरोप
एएनआई के मुताबिक, रसेल ब्रांड पर जो नए बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, उन आरोपों के लिए वे 20 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होंगे। पुराने आरोपों का ट्रायल जून 2026 में शुरू होगा। तब तक वे जमानत पर हैं। रसेल ब्रांड ने सभी आरोपों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है। वे कोर्ट में अपना बचाव करने के लिए तैयार हैं।
एएनआई के मुताबिक, रसेल ब्रांड पर जो नए बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, उन आरोपों के लिए वे 20 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होंगे। पुराने आरोपों का ट्रायल जून 2026 में शुरू होगा। तब तक वे जमानत पर हैं। रसेल ब्रांड ने सभी आरोपों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है। वे कोर्ट में अपना बचाव करने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराना मामला
ये मामले 2023 में चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री और संडे टाइम्स की रिपोर्ट से सामने आए थे। उसमें पांच महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें से चार ने अपना नाम गुप्त रखा था। जांच दो साल से ज्यादा समय से चल रही है। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि शिकायत करने वाली सभी महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग वाले अधिकारी मदद दे रहे हैं। जांच अभी जारी है।
ये मामले 2023 में चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री और संडे टाइम्स की रिपोर्ट से सामने आए थे। उसमें पांच महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें से चार ने अपना नाम गुप्त रखा था। जांच दो साल से ज्यादा समय से चल रही है। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि शिकायत करने वाली सभी महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग वाले अधिकारी मदद दे रहे हैं। जांच अभी जारी है।
कौन हैं रसेल ब्रांड
रसेल ब्रांड एक ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन हैं। रसेल का पूरा नाम रसेल एडवर्ड ब्रांड है। उनका जन्म 4 जून 1975 को हुआ था। वह एक कॉमेडियन, अभिनेता, पॉडकास्टर और मीडिया व्यक्तित्व हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेता बनने से पहले खुद को एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और रेडियो होस्ट के रूप में स्थापित किया था। रसेल ब्रांड ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'फॉरगेटिंग साराह मार्शल', 'गेट हिम टू द ग्रीक', 'ऑथर', 'रॉक ऑफ एजेस', 'डेस्पिकेबल मी' सीरीज' और 'डेथ ऑन द नील' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें: 2025 में इन 7 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ फ्लॉप और किसने जीता दर्शकों का दिल...
रसेल ब्रांड एक ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन हैं। रसेल का पूरा नाम रसेल एडवर्ड ब्रांड है। उनका जन्म 4 जून 1975 को हुआ था। वह एक कॉमेडियन, अभिनेता, पॉडकास्टर और मीडिया व्यक्तित्व हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेता बनने से पहले खुद को एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और रेडियो होस्ट के रूप में स्थापित किया था। रसेल ब्रांड ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'फॉरगेटिंग साराह मार्शल', 'गेट हिम टू द ग्रीक', 'ऑथर', 'रॉक ऑफ एजेस', 'डेस्पिकेबल मी' सीरीज' और 'डेथ ऑन द नील' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें: 2025 में इन 7 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ फ्लॉप और किसने जीता दर्शकों का दिल...