सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Avengers Doomsday Teaser Movie Releases In Next Year December

'कैप्टन अमेरिका' की वापसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई, मार्वल ने साझा किया एवेंजर्स- डूम्स डे का टीजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 23 Dec 2025 08:07 PM IST
सार

Avengers Doomsday Teaser: 'एवेंजर्स: डूम्स डे' का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में 'कैप्टन अमेरिका' की वापसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस टीजर के जरिए कर दी गई है। जानिए, टीजर में दर्शकों के लिए क्या खास है। 

विज्ञापन
Avengers Doomsday Teaser Movie Releases In Next Year December
'एवेंजर्स: डूम्स डे' का टीजर - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'एवेंजर्स: डूम्स डे' के टीजर में दर्शकों को अब साफतौर पर पता चल चुका है फिल्म में बतौर कैप्टन अमेरिका क्रिस इंवास की वापसी हो रही है। इस फिल्म को लेकर मार्वल एक्शन, सुपरहीरो मूवीज के फैन काफी उत्साहित हैं। 

Trending Videos


स्टीव यानी कैप्टन अमेरिका की वापसी की मिली झलक
टीजर में एक घर के गाॅर्डन से सीन से शुरुआत होती है। इसमें फिल्म का एक अहम किरदार स्टीव (कैप्टन अमेरिका) अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल चलता है। बैकग्राउंड में 'एवेंजर्स' थीम का पियानो वर्जन बज रहा होता है। स्टीव घर के अंदर जाकर कैप्टन अमेरिका का कॉस्ट्यूम एक बॉक्स से निकालता है। आगे टीजर में एक नवजात बच्चा स्टीव के हाथ में नजर आता है। वह प्यार से उसे देखता है। इसके साथ ही टीजर खत्म हो जाता है। टीजर के आखिर में मेकर्स लिखते हैं, 'एवेंजर्स: डूम्स डे' में स्टीव राेजर्स की वापसी हो रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन



फैंस ने टीजर को किया पसंद 
'एवेंजर्स: डूम्स डे' के टीजर को देखकर इस फिल्म सीरीज के फैंस खुशी से झूम उठे। कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी को फैंस ने जाहिर किया। सात साल के इंतजार के बाद उन्हें यह दिन देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, 'जो फैंस इस टीजर को नहीं दिख पाए, उनके लिए मौन रखता हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लीजेंड वापस आ गया है।' इसी तरह के कई कमेंट्स अपने फेवरेट कैरेक्टर कैप्टन अमेरिका को लेकर फैंस ने किए हैं। 



अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ को रिलीज होने में अभी समय है। यह फिल्म 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी। यह रिलीज डेट भी मेकर्स ने टीजर के साथ शेयर की है। मार्वल फैंस ने आखिरी बार कैप्टन अमेरिका को 2019 की ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में देखा था। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed